This 32 Year Old Pakistani Player Suddenly Announced His Retirement
This 32 year old Pakistani player suddenly announced his retirement

Pakistan: बुधवार को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के 9वें सीजन के लिए सभी 6 टीमों ने अपने फाइनल ड्राफ्ट का एलान कर दिया। सभी फ्रेंचाइजियों ने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से मिली जुली अच्छी टीम्स बनाई हैं। मगर इसी दौरान कुछ बड़े खिलाड़ी किसी भी टीम की स्क्वाड में जगह नहीं पाए।

पीएसएल 2024 (PSL) के लिए नहीं चुने जाने के बाद एक पाकिस्तानी खिलाड़ी इतना निराश हुआ है कि उसने सन्यांस की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपना दुःख बयान किया और पीएसएल टीमों पर गंभीर आरोप लगाए। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी।

PSL में नहीं चुने जाने पर इस Pakistani खिलाड़ी ने लिया सन्यांस

Pakistan Super League
Pakistan Super League

पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के अगले सीजन के लिए सभी 6 फ्रेंचाइजियों में से किसी ने भी अनुभवी बल्लेबाज अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) को पिक नहीं किया। इससे निराश होकर शहजाद ने पीएसएल से सन्यांस लेने की घोषणा कर दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे बाहर करने के लिए सभी टीमों से आपस में हाथ मिलाया है। पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक नोट साझा करते हुए लिखा,

“पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) को दिल से अलविदा। मैं आज वो नोट लिख रहा हूं, जो मैंने सोचा था कि मैं इस साल नहीं लिखूंगा। एक और पीएसएल ड्राफ्ट चला गया और फिर वही पुरानी कहानी, मुझे नहीं चुना गया। ना जाने क्यों, लेकिन जब वे प्लान बनाते हैं तो अल्लाह भी प्लान बनाता है। अल्लाह सबसे बड़ा प्लानर है। मैंने पिछले कुछ सालों में अपना सबकुछ देकर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और पीएसएल ड्राफ्ट से पहले नेशनल टी20 कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।”

 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, राहुल द्रविड़ ने नंबर-3 पोजीशन के लिए लगाई इस खिलाड़ी पर मुहर

मैंने पैसों के लिए कभी नहीं खेला – अहमद शहजाद

Ahmed Shehzad
Ahmed Shehzad

32 साल के अहमद शहजाद का कहना है कि उन्होंने पैसों के लिए विदेशी लीग में नहीं खेला, बल्कि वे टीम में वापसी के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते रहे। इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने अपने नोट में लिखा,

“मैं पाकिस्‍तान सुपर लीग (Pakistan Super League) से अलग हो रहा हूं। खुद के सम्‍मान के लिए इस लीग को अलविदा कह रहा हूं। मैं कभी भी पैसों के लिए नहीं खेला और ना कभी ऐसा करूंगा। जहां काफी प्‍लेयर्स ने दुनियाभर में इंटरनेशनल लीग को चुना। मैंने इस खेल के प्रति अपने प्‍यार को साबित करने और पाकिस्‍तानी जर्सी पहने के लिए घरेलू क्रिकेट में मेहनत करने का फैसला किया। मैं इन 6 टीमों के साथ दोबारा पीएसएल नहीं खेलूंगा। ऐसा लगता है कि मुझे पीएसएल से दूर रखने के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने हाथ मिलाया है।”

गौरतलब है कि शहजाद ने हाल ही में पाकिस्तान के नेशनल टी20 कप में 133.33 के स्ट्राइक रेट से कुल 344 रन बनानए थे। इसके अलावा वह 2016-20 तक पीएसएल में कुल 45 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 26.26 की औसत से कुल 1077 रन बनाए, जिसमें 9 अर्धशतक भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: “इसे कहते हैं घर में घुसकर मारना” टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 106 रनों से रौंदा, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार