This 34 Years Old Veteran Cricketer Of Team India Announced Retirement

Team India: भारतीय टीम इंग्लैंड से साथ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने में व्यस्त है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 के लिहाज से यह सीरीज उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अब तक दो टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम किया है। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से खेला जाएगा। इस मैच के दौरान दोनों की ओर से अंतिम-11 में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि इस मैच से पहले ही टीम इंडिया (Team India) के तमाम फैंस के लिए एक बेहद मायूस कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम के एक सीनियर खिलाड़ी ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Team India के इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) अब इंग्लैंड के साथ चल रही पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी। गुजरात के राजकोट में यह मुकाबला खेला जाएगा। जहां एक तरफ उनकी कोशिश जीत के साथ श्रृंखला में बढ़त बनाने की होगी, मेहमान टीम भी पलटवार करने को बेकरार होगी। एक बात तो तय है कि इन दोनों की टक्कर जब होगी, तो मुकाबला कांटे की टक्कर का देखने को मिलेगा। हालांकि उससे पहले भारतीय टीम के एक सीनियर क्रिकेटर और बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है।

यह भी पढ़ें: क्रीज से 1 फिट दूर थे अल्जारी जोसेफ, फिर भी अंपायर ने नहीं दिया रन आउट, हैरान हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वायरल VIDEO

15 हजार से अधिक रन ठोक चुका है ये खिलाड़ी

बीते दिन भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। रणजी ट्रॉफी 2024 में इस हफ्ते झारखंड के मैच के बाद वह पेशेवर क्रिकेट से विदा ले लेंगे। बता दें कि उनकी पहचान उनके लंबे बालों से होती है। उन्होंने जब इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था, तब उन्हें दूसरा धोनी बताया जा रहा था। हालांकि वह केवल 3 ही अंतराष्ट्रीय मैच खेल सके। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस 34 वर्षीय क्रिकेटर ने 115 मैचों में 8030 रन बनाए हैं जिसमें 22 शतक और 34 अर्धशतक शामिल है। लिस्ट ए क्रिकेट में सौरभ ने 116 मैचों में 4050 रन ठोके। इसमें 6 शतक और 27 फिफ्टी प्लस पारी है। इसके अलावा झारखंड के इस क्रिकेटर ने 181 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें वह 3454 रन जड़ चुके हैं। आईपीएल में तिवारी मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा