Naseem Shah : टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपने शानदार प्रदर्शन सबको खूब प्रभावित किया है। खासकर भारतीय टीम के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी। हालांकि अभी तक इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बहुत खास नही रहा है,टीम सुपर-8 से भी बाहर हो सकती है। इस बीच एक अभिनेत्री ने नसीम शाह (Naseem Shah) को लेकर बड़ा बयान दिया है,उनके अनुसार वह नसीम के लिए क्रिकेट देखना शुरू किया है,लोकप्रिय अदाकारा का यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।
Naseem Shah के लिए क्रिकेट देखती है ये अभिनेत्री
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में शानदार प्रदर्शन कर रहे है,खासतौर पर भारत के खिलाफ उन्होंने कमाल की गेंदबाजी कर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। हाल ही में भारतीय अभिनेत्री सोनम बाजवा ने नसीम शाह को लेकर एक पोस्ट किया था,उसके बाद पाकिस्तान की एक बेहद सुंदर अदाकारा ने भी नसीम शाह को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने हाल ही में यह कहा है की क्रिकेट में उन्हे ज्यादा इन्टरेस्ट नही है लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह के लिए क्रिकेट देख लेती है। जिस अभिनेत्री नसीम शाह (Naseem Shah) को लेकर यह बात कही है वह कोई और नहीं पाकिस्तानी की प्रसिद्ध अभिनेत्री कुबरा खान (Kubra Khan) है। इस बयान के बाद से क्रिकेट फैंस के बीच इनकी खूब चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें : क्रिकेट के लिए भारत को दिया धोखा, अब 10 साल बाद रोहित शर्मा के खिलाफ साजिश रच रहा है ये खिलाड़ी
उर्वशी रौतेला के साथ भी जुड़ चुका है नाम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) का बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उवशी रौतेला (Uravashi Rautela) के साथ भी जुड़ चुका है। दरअसल एशिया कप 2022 के दौरान भारतीय अभिनेत्री उर्वशी ने नसीम की एक वीडियो अपने इंस्टा स्टोरी में लगाई थी।
जिसके बाद नसीम और उर्वशी के रिश्ते की अफवाह तेजी से उड़ी थी। बाद में जब नसीम शाह से एक इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला के बारें में पूछा गया था,उस समय नसीम ने उर्वशी के साथ रिलेशन की खबरों की खारिज कर दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा थी उर्वशी को जानते भी नहीं है।