This Batsman Broke Yuvraj Singh'S Record By Scoring 39 Runs In One Over.
Yuvraj Singh

Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर दिया था। वे टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में एक ओवर में 39 रन बटोरने पर एकमात्र बल्लेबाज थे। मगर 2021 में वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मगर अब एक धाकड़ बल्लेबाज ने पोलार्ड और युवराज (Yuvraj Singh) के इस महारिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

टूट गया Yuvraj Singh और पोलार्ड का रिकॉर्ड

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

दरअसल, मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ईस्ट एशिया-पैसिफिक रीजन क्वालीफायर के लिए समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर (Darius Visser) ने वानुअतु के खिलाफ एक ओवर में 39 रन बनाने का कारनामा करके दिखाया। उन्होंने इस ओवर में 6 छक्के जड़े, जबकि 3 गेंदें नो बॉल रहीं। यह टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में बनने वाला सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले युवराज सिंह (Yuvraj Singh), कीरोन पोलार्ड, नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी, भारत के रोहित शर्मा/रिंकू सिंह ने एक ओवर में 36 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत के लिए आई बुरी खबर, ईशान किशन को मिला बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का टिकट

ऐसे बना इतिहास

Darius Visser
Darius Visser

अपना महज तीसरा टी20 इंटरनेशनल खेल रहे डेरियस विसर ने पारी के 15वें ओवर में यह रिकॉर्ड स्थापित किया। विसर ने वानुअतु के गेंदबाज निपिको की पहली तीन गेंदों को डीप मिडविकेट की दिशा में छक्के उड़ाए। जिसके बाद ओवर की चौथी गेंद फ्रंट फुट नो-बॉल हुई। फ्री-हिट में विसर ने लेग साइड पर छक्का मारा गया, इसके बाद डॉट बॉल हुई।

हालांकि, निपिको ने दूसरी बार ओवरस्टेप करते हुए एक और नो-बॉल फेंकी, जिसे विसर ने फाइन लेग पर छह रन के लिए पुल किया। ओवर की आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर लो फुल टॉस थी और इस पर भी विसर ने डीप स्क्वायर लेग पर फ्लिक करके ओवर में 39 रन बटोर लिए।

टी20I में एक ओवर में सबसे अधिक रन –

Kieron Pollard
Kieron Pollard

डेरियस विसर- 39 रन, 2024
Yuvraj Singh – 36 रन, 2007
कीरोन पोलार्ड – 36 रन, 2021
रोहित शर्मा/ रिंकू सिंह – 36 रन, 2024
दीपेंद्र सिंह एरी – 36 रन, 2024
निकोलस पूरन – 36 रन, 2024

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी या एबी डिविलियर्स? जानिए कौन है विराट कोहली का चहेता, जवाब सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

"