Batsman: क्रिकेट इतिहास में कई अद्भुत रिकॉर्ड बने हैं, लेकिन जो कारनामा इस बल्लेबाज ने मुंबई में खेले गए एक मैच में किया, वह आज भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। आपको बता दें, इस युवा बल्लेबाज़ (Batsman) ने सिर्फ चौकों और छक्कों से एक पारी में 1000 से अधिक रन बना कर इतिहास रच दिया और दुनिया भर को हैरान कर दिया। आइए जानते है इस विस्फोटक पारी के बारे में विस्तार से……
इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास

क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा दिन जब पूरी दुनिया ने दंग होकर देखा कि एक 15 साल का युवा खिलाड़ी क्या कमाल कर सकता है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं प्राणव धनवाड़े (Batsman) की, जिन्होंने साल 2016 में एक अंतर-विद्यालयीय टूर्नामेंट (Bhandari Cup) में वो कर दिखाया जो आज तक कोई नहीं कर पाया था। उन्होंने एक पारी में छक्के चौकों की बरसात करते हुए 1009 रन बनाकर इतिहास रच दिया था।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 में नहीं खेलेंगे पंत-राहुल, यशस्वी जायसवाल का बड़ा भाई बनेगा टीम इंडिया का नया विकेटकीपर
मैच का हाल
यह ऐतिहासिक मुकाबला बंधारी कप 2015–16 के तहत मुंबई में खेला गया था। मैच था KC गांधी इंग्लिश स्कूल बनाम आर्य गुरुकुल CBSE। यह दो दिवसीय स्कूल टूर्नामेंट था, लेकिन इस मैच को हमेशा के लिए यादगार बना दिया एक 15 वर्षीय बल्लेबाज (Batsman) प्रणव की उस विस्फोटक पारी ने।
KC गांधी इंग्लिश स्कूल ने अपनी पारी 1465/3 (डिक्लेयर) पर समाप्त की। जवाब में आर्य गुरुकुल की टीम दोनों पारियों में मिलाकर महज़ 83 रन ही बना सकी, और मैच एक पारी और 1382 रन से जीत लिया गया यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड स्कोरलाइन थी।
छक्के- चौकों की बरसात
प्रणव धनवाड़े ने इस मैच में नाबाद 1009 रन बनाए। यह किसी भी स्तर पर किसी भी बल्लेबाज़ (Batsman) द्वारा एक पारी में बनाए गए सबसे अधिक रन थे। यह रिकॉर्ड इससे पहले किसी के पास नहीं था न घरेलू क्रिकेट में, न अंतरराष्ट्रीय स्तर पर। उन्होंने अपनी पारी में 129 चौके, 59 छक्के और स्ट्राइक रेट लगभग 300 के आस-पास। इसका अर्थ है कि उन्होंने लगभग 868 रन सिर्फ बाउंड्रीज़ से बना दिए।
दुनिया भर में बटोरी सुर्खियाँ
प्रणव की इस पारी ने न सिर्फ भारत में, बल्कि विश्व स्तर पर सुर्खियाँ बटोरीं। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी ने भी इस युवा खिलाड़ी की तारीफ की। BCCI ने उन्हें सम्मानित किया और महाराष्ट्र सरकार ने उनकी शिक्षा और ट्रेनिंग का खर्च उठाने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें: वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, DC का खिलाड़ी बना कप्तान