This Batsman Is Dreaming Of Becoming The Second Hardik, But Has Become A Tension For Team India

Team India: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद मैनेजमेंट द्वारा धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया था। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। इसी कड़ी में हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टी20 में टीम इंडिया (Team India) ने 4-1 से एकतरफा जीत हासिल कर ली थी।

उनकी कप्तानी में भारतीय टीम अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है  सूर्या कप्तानी में तो जलवा बिखेर रहे हैं, लेकिन इस दौरान उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा है।

रणजी में भी फ्लॉप साबित हुआ ये खिलाड़ी

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया (Team India) के धाकड खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हाल ही में खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 5.60 की औसत से सिर्फ 28 रन बना सके थे। सूर्यकुमार अब मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने उतरे है। मुंबई और हरियाणा के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भी सूर्या के बल्ले से रन नहीं निकले है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले तय हुआ भारत का नया ODI कप्तान, रोहित शर्मा की जगह पंजाब का शेर संभालेगा कमान

6 पारियों में बनाए 37 रन

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव ने रणजी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई के ओर से खेलते हुए पहली पारी में दो चौके की मदद से 5 गेंदों पर महज नौ रन बनाए। सूर्यकुमार को तेज गेंदबाज सुमित कुमार ने एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट को मिला लें तो, सूर्यकुमार ने पिछली छह पारियों (Team India) में महज 37 रन ही बना पाए है।

टी20 में कुछ ऐसे है आंकड़े

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

भारतीय टीम (Team India) के टी20 फॉर्मेट में फुलटाइम कप्तान बनने के बाद सूर्या 15 टी20I में 18.42 की औसत से महज 258 रन बना सके हैं। सूर्या के ओवरऑल टी20I करियर की बात करें तो वो बेहतरीन रहा है। उन्होंने भारत के लिए अबतक 83 टी20 इंटरनेशनल में 38.20 की औसत से 2598 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक निकले।

भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सूर्या से ज्यादा रन विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाए। आपको बता दें, इस भारतीय बल्लेबाज  ने पिछले साल श्रीलंका दौरे के जरिए टी20 में भारत के फुलटाइम कप्तान की जिम्मेदारी संभाली थी।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फाइनल हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI, बुमराह, शमी और पंत हुए बाहर!