Team India : इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच खेली मैनचेस्टर में सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है, इस मैच में भारतीय टीम बहुत खराब स्थिति में है। इस दौरान चौथे टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले धाकड़ खिलाड़ी की बड़ी तेजी से चर्चा की जा रही है, जो इस मैच की दूसरी पारी में बुरी तरह से फ्लॉप हो गया। आगे हम उस खिलाड़ी के बारें में विस्तार से चर्चा करने वाले है।
फ्लॉप हुआ टीम इंडिया का युवा खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे मैच में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharshan) को धाकड़ खिलाड़ी करूण नायर की जगह टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। मैच की पहली पारी में स्टार प्लेयर ने अर्धशतक लगाया।
जिसके बाद दूसरी पारी में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन पारी के पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल 4 गेंदों पर शून्य के स्कोर पर आउट हुए, जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन पहली गेंद को छोड़ने का प्रयास कर रहे थे लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे फील्डर के हाथों में पहुंची और शून्य पर आउट हो गए।
यह भी पढ़ें: मौत के 1 महीने बाद 30,000 करोड़ की शुरू हुई जंग, Sunjay Kapur की मां Vs करिश्मा कपूर – कौन बनेगा वारिस?
अगले मैच में मिल सकता है मौका
मैनचेस्टर में करूण नायर (Karun Nair) की जगह टीम इंडिया (Team India) में शामिल हुए साई सुदर्शन (Sai Sudharshan) भले ही दूसरी पारी में गोल्डन डक पर आउट हो गए लेकिन उसके बाद भी यह माना जा रहा है की युवा बल्लेबाज को ओवल में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में एक और मौका दिया जा सकता है। आपको जानकारी के लिए बता इस सीरीज के पहले मैच में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन पहली पारी में भी डक पर आउट हुए थे।
ऐसा रहा है प्रथम श्रेणी में प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के युवा स्टार खिलाड़ी साई सुदर्शन (Sai Sudharshan) के प्रथम श्रेणी करियर पर नजर डालें तो धाकड़ खिलाड़ी ने अब तक 30 मैचों की 51 पारियों में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 38.96 की औसत से 1987 रन बनाएं है। इनके बल्ले से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 7 शतक और 5 अर्धशतक निकले है,213 रनों की पारी इनकी प्रथम श्रेणी क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारी रही है।