मौजूदा समय में देखा जाए तो टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी खराब फार्म को देखते हुए आने वाले समय में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है या फिर वह खुद एक महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं. आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को जून- जुलाई में जो टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके लिए रोहित शर्मा की जगह एक युवा खिलाड़ी को मौका मिल सकता है, जो आईपीएल में अपने बल्ले से कहर मचा रहा है.
Rohit Sharma को टेस्ट सीरीज में रिप्लेस करेगा ये खिलाड़ी
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं साई सुदर्शन है जिन्होंने पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में निरंतर शानदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित करने का काम किया है. यह खिलाड़ी जिस तरह से तकनीकी रूप से मजबूती और संयम के साथ बल्लेबाजी करते हैं,
ऐसे में आने वाले समय में यह खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बेहतरीन रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं जो फिलहाल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए एक मजबूत ओपनर खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आए हैं जो हर मैच में टीम के लिए ताबड़तोड़ पारी खेलते हैं. इस खिलाड़ी के अंदर लंबे समय तक क्रिज पर टिककर लंबी पारी खेलने की क्षमता है जो टेस्ट फॉरमैट के लिए पूरी तरह से तैयार है.
धोनी का है सबसे बड़ा दुश्मन
वैसे तो साई सुदर्शन का बल्ला हर मैच में तूफान मचाता है लेकिन जब उनके सामने चेन्नई सुपर किंग की टीम होती है तो वह एक अलग ही फॉर्म में नजर आते हैं. इस खिलाड़ी ने 2023 के आईपीएल फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ शानदार पारी खेली थी और पांच बार की चैंपियन रही सीएसके को मुश्किल परिस्थिति में डाल दिया था. यही वजह है कि यह खिलाड़ी धोनी का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है जो चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ हमेशा से हाथ खोलकर बल्लेबाजी करते हैं.
बन सकते हैं भारत के फ्यूचर स्टार
आपको बता दे कि टीम इंडिया को जो इंग्लैंड दौरे पर जाना है, वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए बेहद ही अहम होने वाला है क्योंकि इस सीरीज के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत करेगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि किन युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया जाता है. साईं सुदर्शन तीनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन खिलाड़ी है जिन्होंने अब तक 28 घरेलू प्रथम श्रेणी मैच में 1948 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम सात शतक भी है.