This Big Match Of Ipl 2024 May Be Canceled This Big Match Of Ipl 2024 May Be Canceled
This big match of IPL 2024 may be canceled

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का कारवां जोरों शोरों से आगे बढ़ रहा है। लगभग हर दिन आखिरी ओवर तक चलने वाले रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। मगर इसी बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। इस रंगारंग टूर्नामेंट (IPL 2024) के ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दो बड़ी टीमों के बीच खेले जाने वाले महामुकाबला के आयोजन को लेकर दुविधा में है और इस मैच का भविष्य सकंट में नजर आ रहा है। आएये आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है?

रद्द होगा ये बड़ा मुकाबला!

Ipl 2024
Ipl 2024

दरअसल, 17 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ (IPL 2024 का) मुकाबला खेलना है। मगर बीसीसीआई इस मैच को स्थानांतरित करने या किसी अन्य दिन के लिए आयोजित करने पर विचार कर रहा है। क्रिकबज के अनुसार फ्रेंचाइजी, स्टेट एसोसिएशन और ब्रॉडकास्टर्स ने भी इस बारे में संकेत दिए हैं।

गौरतलान है कि इसी दिन रामनवमी उत्सव है, जिसे देशभर में उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। ऐसे में आयोजक मुकाबले के दिन पर्याप्त सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसके अलावा देश में होने वाले लोकसभा चुनावों के कारण भी सुरक्षा का आभाव हो सकता है।

कब खेला जाएगा मुकाबला?

Eden Gardens
Eden Gardens

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बीसीसीआई और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल लगातार कोलकाता पुलिस के संपर्क में है। मगर अभी आखिरी निर्णय नहीं किया गया है। हालांकि, कार्यक्रम में संभावित बदलाव को लेकर दोनों फ्रेंचाइजियों के साथ-साथ प्रसारकों को भी सूचित कर दिया है।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के कार्यक्रम को दो चरणों में जारी किया था। पहले केवल 21 खेलों का शेड्यूल जारी किया, इसके बाद लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद शेष 53 मैचों की भी तारीखें जारी कर दी गईं। बीसीसीआई ने चुनाव की तारीखों के साथ टकराव के लिए सभी मैचों के आयोजन को लेकर सावधानी बरती है।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस से बाहर करने की तैयारी कर चुका था मैनेजमेंट, लेकिन इस बड़ी वजह के चलते प्लान हआ फैल!

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...