Team India: वेस्टइंडीज के दौरे पर खेल रही टीम इंडिया (Team India) की जूनियर टीम सीरीज के पहले दोनों मैच हार चुकी है। भारत ने कल (06. अगस्त 2023) खेले गए दूसरे टी20 मैच में 2 विकेटों से अपनी पराजय को स्वीकार किया। हालांकि इस मैच में हैरान कर देने वाली बात यह थी कि टीम के बेहतरीन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इस मैच से बाहर थे। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की वापसी को लेकर लोग अब तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। लेकिन अब उनको लेकर एक बहुत बड़ी खबर आई है, यह अपडेट उनके फैंस के लिए जरा भी अच्छी नहीं है। क्योंकि हो सकता है कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर हो जाएं।
कुलदीप यादव इस कारण होंगे बाहर

आपको बताते चलें कि पहले टी20 मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को हल्की सी चोट लग गई थी। जिसके कारण से ही उन्हें दूसरे टी20 मैच से बाहर कर दिया गया। वहीं अब खबरें आ रही है कि चोट के चलते उन्हें आगे भी कुछ समय के लिए भारतीय टीम (Team India) से दूर रखा जाएगा और वह अब लंबे समय बाद ही मैदान पर गेंदबाजी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है क्योंकि विश्वकप बहुत नजदीक है।
वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) बहुत ही अहम किरदार निभा सकते हैं। यदि चोट के कारण वे अब विश्वकप से बाहर होते हैं तो भारतीय टीम के लिए उनका विकल्प खोजना मुश्किल हो जाएगा। यदि उनके विकल्प में कोई खिलाड़ी मिल भी जाएगा, फिर भी कुलदीप यादव जैसा कमाल कोई नहीं दिखा पाएगा। ऐसे में तमाम क्रिकेट प्रेमी इस समय घातक स्पिनर के ठीक होकर मैदान पर लौटने की प्रार्थना में लगे हुए हैं।
कुलदीप यादव का क्रिकेट करियर

गौरतलब है कि 28 साल के कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है। कुलदीप यादव ने भारतीय टीम (Team India) के लिए अभी तक खेले 8 टेस्ट मैचों में कुल 34 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 84 वनडे मैचों में उन्होंने 141 विकेट चटकाए हैं। साथ ही 29 टी20 मुकाबलों में भी 47 विकेट उन के नाम रहे हैं। उनके इसी प्रदर्शन और वर्तमान लय को देखते हुए फैंस को उनकी चोट को लेकर अत्यधिक चिंता है। कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि भारतीय टीम कुलदीप यादव के बिना विश्वकप जीत ही नहीं पाएगी।
इसे भी पढ़ें:- IND vs WI: दूसरा टी20 खेलने उतरे हार्दिक पांड्या पर लगे फिक्सिंग के आरोप, युजवेंद्र चहल से जानबूझकर नहीं करवाए एक भी ओवर
VIDEO : टीम इंडिया को मिला जडेजा-कैफ का कॉम्बो, डेब्यू मैच में तिलक वर्मा ने सुपरमैन की तरह लपका कैच