Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस वर्ल्ड कप में बेहद शानदार कप्तानी की. उनकी कप्तानी की सभी ने खूब सराहना की. फाइनल हार के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया का साथ नहीं छोड़ा. वर्ल्ड कप के बाद युवा टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली है. टीम इंडिया ने यह सीरीज 4-1 से जीती. रीज के आखिरी मुकाबले से पहले बॉलीवुड के एक एक्ट्रेस ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अपने दिल की बात कही है.
Rohit Sharma को बताया दिल का बात
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली गई. इस सीरीज का आखिरी मैच कल बंगलुरु में खेला गया जहां टीम इंडिया ने इस मैच को 6 रन से अपने नाम कर लिया। इस मैच से पहले बॉलीवुड स्टार अनन्या पांडे (Ananya Pandey) सिद्धार्थ चतुवेर्दी (Siddharth Chaturvedi) के साथ अपनी आने वाली फिल्म “खो गए हम कहां” का प्रमोशन करने प्री-मैच शो में पहुंची थी. इस दौरान होस्ट ने अनन्या से सवाल पूछा “वह किस क्रिकेटर को डायरेक्ट मैसेज (डीएम) भेजना चाहेंगी।” इस सवाल का जवाब देते हुए उन्हें कहा,
“मैं रोहित शर्मा को डीएम करूंगी। वह वास्तव में एक मजबूत कप्तान हैं। वर्ल्ड कप में टीम का असाधारण रूप से अच्छा नेतृत्व किया। और इसके लिए मैं उनको घन्यवाद बोलना चाहूंगी।”
Rohit Sharma को बताया दिल का बात
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात करें तो उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने11 मैचों में 597 रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वर्ल्ड कप के बाद फिलहाल रोहित क्रिकेट से दूर हैं. दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी उन्हें आराम दिया गया है. अब सीधा दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे। इस टेस्ट सीरीज में रोहित कप्तानी भी करते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका दौरे से पहले विजय हज़ारे में जमकर गरज रहा विराट का बल्ला, 43 गेंदों में ठोक दिए 186 रन
ऑस्ट्रेलिया टीम का लगा बड़ा झटका, डेविड वॉर्नर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, सदमे में फैंस