This-Bowler-Is-Also-Out-Of-Champions-Trophy

Champions Trophy : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 में अब एक सप्ताह का समय बचा है। सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। 19 फरवरी 2025 से खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है।

उनके तेज गेंदबाज जसप्रीत ने चोट के चलते टीम का साथ छोड़ दिया है। अब इसी बीच एक और बेहतरीन गेंदबाज ने टीम का साथ छोड़ दिया है।

Champions Trophy से मिशेल स्टार्क भी बाहर

Champions Trophy

दरअसल हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम कि, जिनको एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के धाकड़ गेंदबाज मिशेल स्टार्क निजी कारणों से इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मिशेल स्टार्क के जाने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम युवा गेंदबाजों के भरोसे मैदान पर उतरने जा रही है।

इससे पहले टीम के कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड समेत कई बड़े खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में ऑस्ट्रेलिया नई टीम के साथ उतरने जा रही है।

निजी कारणों के चलते टीम से हुए बाहर

Champions Trophy

नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब है। पिछले एक महीने में एक-दो नहीं बल्कि 6 खिलाड़ियों के चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर होने की खबर आई है। अचानक तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी मेगा इवेंट से हटने का फैसला किया है। आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर अपडेट शेयर किया है।

उन्होंने बताया की मिशेल स्टार्क निजी कारणों से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो गए हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 में नहीं खेलेंगे। स्टार्क के बाहर होने के बाद टीम में नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

पांच नए खिलाड़ी टीम में शामिल

Champions Trophy

ऑस्ट्रेलिया ने टीम में पांच नए खिलाड़ियों को एंट्री दी है। सीन एबॉट और बेन ड्वार्शिस को भी मौका मिला है। चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में बदलाव की आखिरी तारीख 11 फरवरी थी और कंगारू टीम की तरफ से यह बड़ा अपडेट देखने को मिला है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के बाहर होने के साथ ही यह भी तय हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में अपनी तिकड़ी की सेवाएं नहीं मिलेंगी। यहां तिकड़ी का मतलब स्टार्क और कमिंस के साथ-साथ हेजलवुड से है।

ऑस्ट्रेलिया से बाहर हुए आधा दर्जन खिलाड़ी

Champions Trophy

कंगारुओं के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह है कि जिन 3 तेज गेंदबाजों के दम पर वह किसी भी टीम को हराने का दम रखते हैं। वे तीनों ही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में नहीं खेलेंगे। पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क, ये तीनों ही स्टार गेंदबाज बाहर हो गए हैं। इनके अलावा स्टार बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले वनडे से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया।

वहीं, ऑलराउंडर मिशेल मार्श और कैमरन ग्रीन भी चोट के कारण आईसीसी टूर्नामेंट (Champions Trophy) में हिस्सा नहीं लेंगे।

ऑस्ट्रेलिया की कमान अब स्टीव स्मिथ के हाथों

Champions Trophy

ऑस्ट्रेलिया ने अपने नए कप्तान का भी ऐलान कर दिया है। टीम ने एक बार फिर स्टीव स्मिथ को कमान सौंपी है। स्मिथ के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है और वह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में एक बार फिर टीम की कमान संभालने जा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। जिसमें जैक फ्रेजर मैकगर्क, स्पेंसर जॉनसन और मैथ्यू शॉर्ट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : रणवीर अल्लाहबादिया की जीभ काटने वाले को मिलेगा 5 लाख का ईनाम, अचानक हुआ चौंकाने वाला ऐलान