Team India: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो शहर के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस महामुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों के खिलाफ लाजवाब प्रदर्शन दिखाया है। खासतौर पर मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 6 ओवरों में महज 13 रन देकर 6 विकेट झटक लिए। सिराज के अलावा टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन लंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया। आइये आपको बताते हैं इस गेंदबाज के बारे में।
हार्दिक पांड्या ने भी मचाई तबाही

श्रीलंका के कोलंबो शहर में खेले जा रहे इस खिताबी मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनके बल्लेबाजों को यह फैसला रास नहीं आया और पूरी टीम सिर्फ 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। जी हाँ, श्रीलंकाई टीम 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
पहले मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से लंकाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ी और फिर बची हुई कसर हार्दिक पांड्या ने पूरी की। पांड्या ने सिर्फ 2.2 ओवर गेंदबाजी की और 1.28 की इकॉनमी रेट से 3 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके।
हार्दिक पांड्या ने इस तरह मचाई तबाही

पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.2 ओवर में श्रीलंका का स्कोर ही 7/33 था। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को गेंद थमाई और पांड्या ने कप्तान को निराश नहीं किया। उन्होंने 13 वें ओवर की तीसरी गेंद में दिमुथ वेल्लालागे को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाकर चलता किया।
इसके बाद पारी के 16वें और अपने तीसरे ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर उन्होंने लगातार दो विकेट हासिल किए। पहले प्रमोद मदशना विराट कोहली को कैच थमा बैठे और फिर मथीशा पथिराना ईशान किशन के हाथों में शॉट खेल पवेलियन लौट गए। इस तरह पूरी लंकाई टीम 15.2 ओवर में 50 रन बनाकर ढेर हो गई।
A three-wicket haul for Hardik Pandya🔥😎@OfficialSLC @BCCI#SriLanka #TeamIndia #AsiaCupFinal #HardikPandya #INDvsSL #AsiaCupWithSportsTakpic.twitter.com/0Xng8sUdzX
— Sports Tak (@sports_tak) September 17, 2023