This Bowler Joined The Champions Trophy In Place Of Jasprit Bumrah
Champions Trophy

Champions Trophy: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। जस्सी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी मैच के दौरान घायल हो गए थे और पूरा मुकाबला भी नहीं खेल सके थे। हालांकि, फिर भी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका खेलने की संभावना जताई जा रही थी, जो अब ढेर हो गयी है और उनका चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भी खेलना मुश्किल है। इसी बीच जस्सी का रिप्लेसमेंट भी ढूंढ लिया गया है।

जसप्रीत बुमराह हुआ बाहर

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। आईसीसी ने उन्हें वर्ष 2024 का बेस्ट खिलाड़ी भी चुना। इसके अलावा वे आईसीसी की टी20 टीम ऑफ़ द ईयर और टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर का भी हिस्सा रहे। ऐसे में अब उनका चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में हिस्सा नहीं लेना भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। हालांकि, टीम इंडिया के पास जस्सी का रिप्लेसमेंट उपलब्ध है, जो विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए चुनौती खड़ी कर देता है।

यह गेंदबाज करेगा रिप्लेस

Team India
Team India

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूप में भारत के लिए डेब्यू किया है। 6 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला उनका एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण था। यहां उन्होंने 3 विकेट लेते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया। वहीं, दूसरे वनडे में भी उनके हाथ एक सफलता लगी है। ऐसे में माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भी यह युवा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट बन सकता है।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

This Bowler Joined The Champions Trophy In Place Of Jasprit Bumrah
Harshit Rana

हर्षित राणा के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने अब तक खेले 2 वनडे में 4 विकेट और 2 टेस्ट मैचों में भी 4 विकेट हासिल किये हैं। वहीं, एक मात्र टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 3 सफलताएं दर्ज हैं। दाएं हाथ के गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास और लिस्ट A क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। अब अगर उन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह दी जाती है, तो उनके ऊपर अच्छा प्रदर्शन दिखाने का भी दबाव होगा।