This Bowler Of Team India Retired At The Age Of 31

Team India: मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच ब्रिस्बेन में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, इस बीच भारतीय टीम के एक स्टार क्रिकेटर ने सन्यास का फैसला कर सबको चौंका दिया है।

2009 में प्रोफेशनल क्रिकेट की शुरुआत करने वाले स्टार क्रिकेटर ने 2024 में आकर संन्यास की घोषणा की है, आगे हम उस धाकड़ खिलाड़ी के बारें में विस्तार से बताने वाले है।

Team India के स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Team India
Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला के बीच टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर ने सन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया है। दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वह अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot) है। जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल के मंच पर अपना जौहर दिखाया लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें: इन 2 खिलाड़ियों को बर्बाद करने के चक्कर में अगरकर ने कर दी टीम इंडिया की हालत खराब, जीत के पड़ चुके हैं लाले

भावुक पोस्ट लिख किया संन्यास का ऐलान

Ankit Rajpoot
Ankit Rajpoot

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot) ने महज 31 साल की उम्र में प्रोफेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। धाकड़ खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने सन्यास का ऐलान करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने बीसीसीआई, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन, अपने कोच को धन्यवाद दिया।

धाकड़ खिलाड़ी ने 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पदार्पण किया था, इस दौरान वह चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स 11 पंजाब और लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का हिस्सा रहे थे।

इस तरह रहा है उनका क्रिकेट करियर

Ankit Rajpoot
Ankit Rajpoot

भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot) के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उनके आंकड़े कमाल के रहे है। स्टार क्रिकेटर ने 80 प्रथम श्रेणी मैचों की 137 पारियों में 248 विकेट लेने में सफल रहें हैं। वहीं 50 लिस्ट-ए मैचों कि 49 पारियों में 71 विकेट लिए है, जबकि टी20 क्रिकेट में 87 मैचों की 87 पारियों में 105 विकेट लेने में कमाल का प्रदर्शन रहा है।

यह भी पढ़ें: इंडस्ट्री में पसरा मातम, साल 2024 खत्म होने से पहले 2 मशहूर डायरेक्टर्स का हुआ निधन, सलमान-शाहरूख का दर्द से हुआ बुरा हाल