Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा हैं। इस मेगा इवेंट के ठीक पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। आपको बता दें, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से इस मेगा इवेंट (Champions Trophy) से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दिया गया है। भले ही हर्षित को टीम (Team India) में बुमराह की जगह शामिल किया गया है, लेकिन उनकी जगह एक अन्य गेंदबाज मौका पाने का हकदार था।
इसी कड़ी में एक नजर डालेंगे उस तेज गेंदबाज पर जिन्हें बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में चुना जाना चाहिए था।
इस खिलाड़ी को मिलना चलिए था मौका
![हार्षित राणा नहीं, ये खूंखार गेंदबाज था चैंपियंस ट्रॉफी का असली हकदार, खेल चुका है 44 मैच 2 Team India](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/2_20250212_162825_0001.jpg)
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज है। बुमराह की जगह टीम इंडिया (Team India) में शामिल होने के असली हकदार सिराज है। सिराज भारत के स्टार तेज गेंदबाजों में से एक है। उन्होंने भारत के लिए कई मैचों में शानदार गेंदबाजी की है। भले ही सिराज को नई गेंद के अलावा प्रभावशाली गेंदबाजी ना कर पाने का कारण देकर टीम से बाहर किया गया है, लेकिन आज भी इस फॉर्मेट में वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं।
पिछले कुछ सालों में सिराज ने वनडे क्रिकेट में जिस तरह से विकेट चटकाए हैं वैसा दुनिया का कोई और गेंदबाज नहीं कर सका है। वही हर्षित ने भारत के लिए अबतक मात्र 2 वनडे मैच खेले है। ऐसे में माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के सिराज हर्षित से ज्यादा डिजर्विंग थे।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह परमानेंट चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर, सिर्फ तीन 2 मैच खेलने वाला गेंदबाज करेगा रिप्लेस
वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसे है आंकड़े
![हार्षित राणा नहीं, ये खूंखार गेंदबाज था चैंपियंस ट्रॉफी का असली हकदार, खेल चुका है 44 मैच 3 Team India](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/1_20250212_162825_0000.jpg)
30 वर्षीय डीएसपी सिराज के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत (Team India) के लिए अबतक 44 वनडे मुकाबले खेले है। जिसकी 43 पारियों में उन्होंने 71 विकेट चटकाए है। इस दौरान उन्होंने 5.18 की इकॉनमी और 27.8 की स्ट्राइक रेट से विकेट लिए है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 21 रन देकर 6 विकेट रहा है। उन्होंने इस फॉर्मेट में दो बार 4-4 और एक बार 5 विकेट विकेट लेने का कारनामा किया है।