Team India: टीम इंडिया का एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वाड के लिए ऐलान हो चुका है। इस टीम में कई बड़े नामों की वापसी हुई है,तो वहीं पिछले कई महीनों से टीम इंडिया (Team India) में नियमित रूप से खेलने वाले खिलाड़ियों की स्क्वाड से छुट्टी हो गई है। टीम इंडिया को एशिया कप 2023 के बाद और वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
एशिया कप की स्क्वाड में शामिल खिलाड़ी यदि इस सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप होते है,तो इस स्थिति में बीसीसीआई के पास बैकअप के रूप में कई खिलाड़ी है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। ऐसे में एशिया कप के स्क्वाड में शामिल 2 तेज गेंदबाज यदि इस पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप होते है,तो इस स्थिति में चयनकर्ताओं की नजर में 155 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला तेज गेंदबाज उनकी जगह ले लेगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में होगी वापसी

टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ताओं ने अपने हिसाब से टीम इंडिया के एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के 17 खिलाड़ियों के स्क्वाड का चयन कर लिया है। साथ ही चयनकर्ताओं के दिमाग में चयनित खिलाड़ियों के बैकअप के विकल्प भी मौजूद है। इसी प्रकार चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया के दो तेज गेंदबाजों के बैकअप के रूप में 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज पर नजर बनाए हुए है। हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे है, वह और कोई नही बल्कि टीम इंडिया के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) है। तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2023 के स्क्वाड में भले ही जगह न दी हो लेकिन अभी भी उनके वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा होने का अवसर बचा हुआ है।
इन दो खिलाड़ियों की छुट्टी करेंगे उमरान
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वाड में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज यदि पूरे एशिया कप के दौरान फ्लॉप साबित होते है या फिर इन दोनों में से किसी एक को भी चोट लग जाती है। इस स्थिति में उमरान मलिक (Umran Malik) की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी हो जाएगी। यदि यह गेंदबाज फ्लॉप होकर बाहर होते है, उस स्थिति में टीम इंडिया के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम में भी अपनी जगह पक्की कर पाएंगे। उमरान मलिक के टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल होने से टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत होगी और सभी प्रमुख टीमों की तरह टीम इंडिया में भी 150 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से भी ज्यादा तेज गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज होगा।