BGT 2024-25 : भारतीय टीम 16 अक्टूबर से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की शृंखला खेली जानी है। कुछ प्रशंसक अभी से भारतीय टीम के दल को लेकर अपनी-अपनी संभावना व्यक्त कर रहे है, इसके अतिरिक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) के सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन को लेकर भी फैंस संभावना व्यक्त कर रहे है।
BGT 2024-25 में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?
22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली शृंखला का शुरुआत हो जाएगा। इस दौरान फैंस अभी से यह संभावना व्यक्त कर रहे है की रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) के दल में धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मौका मिल सकता है। वहीं यह भी कहा जा रहा है की स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव और यश दयाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा हो सकते है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. पाकिस्तान के खिलाफ आया जोस बटलर नाम का तूफ़ान, कोहराम मचाते हुए 52 गेंद पर खेली 116 रन की पारी
कुछ इस तरह हो सकती है भारतीय टीम
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) के लिए टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी वापसी हो सकती है। मौजूदा समय में वह टीम इंडिया के एनसीए में रिकवरी कर रहे है। अगर वह टीम के स्क्वाड का हिस्सा होते है तो उन्हे प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है, धाकड़ खिलाड़ी को लेकर इस तरह की चर्चा की जा रही है।
इसके अतिरिक्त हार्दिक पांड्या,मयंक यादव भी टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते है। वहीं टीम के प्लेइंग इली में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का शामिल होना भी लगभग तय माना जा रहा है। आइए देखते है बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) के लिए टीम इंडिया की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली,केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा,मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,मयंक यादव
यह भी पढ़ें: गोविंदा से दुश्मनी निकाल रहे हैं शाहरुख खान, दामाद को 7 लाख देने को नहीं है तैयार, KKR से निकाला बाहर