IPL 2025 : आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाईजी बहुत जल्द ही रिटेन्शन लिस्ट जारी कर सकती है। वहीं आईपीएल कमेटी जल्द ही आगामी संस्करण के लिए होने वाली मेगा ऑक्शन की तारीखों और वेन्यू का ऐलान कर सकती है। इस बीच एक धाकड़ खिलाड़ी को लेकर यह संभावना जताई जा रही है की वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा ऑक्शन में शामिल हो सकता है, उस खिलाड़ी को आरसीबी अपने खेमे में शामिल कर सकती है। उस खिलाड़ी के आईपीएल मैचों के दौरान दिग्गज विराट कोहली के साथ विवाद भी हो चुका है।
IPL 2025 मेगा नीलामी में शामिल होगा ये खिलाड़ी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए रिटेन्शन लिस्ट बहुत जल्द जारी की जा सकती है, इस बीच यह संभावना व्यक्त की जा रही है की लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम धाकड़ खिलाड़ी नवीन उल हक को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए रिलीज कर सकती है। ऐसे में उन पर कई फ्रेंचाईजियों की नजर होगी, प्रशंसकों का यह कहना है की धाकड़ खिलाड़ी को आरसीबी की टीम भी अपने स्क्वाड में शामिल करने के लिए मेगा नीलामी में बड़ी बोली लगा सकती है।
विराट कोहली से हो चुका है विवाद
स्टार खिलाड़ी नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) को लेकर यह कहा जा रहा है की वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में शामिल हो सकते है। स्टार क्रिकेटर को लेकर यह कहा जा रहा है की वह आरसीबी की टीम का हिस्सा हो सकते है। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के साथ आईपीएल 2023 के दौरान नवीन उल हक का विवाद हो चुका है, हालांकि बाद में दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी।
ऐसा रहा है आईपीएल करियर
अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) के आईपीएल करियर की बात करें तो इनके आंकड़े कमाल के रहे है। आईपीएल 2023 में डेब्यू करने वाले धाकड़ खिलाड़ी ने लखनऊ सुपर जाएंट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए 18 मैचों की 17 पारियों में 25 विकेट लेने में सफल रहे है। इस दौरान 38 रन देकर 4 विकेट हासिल करना नवीन के करियर का सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
यह भी पढ़ें: अच्छे इंसान नहीं हैं सलमान खान? जिंदगी में किए ये 5 बुरे काम, जानकर फैंस भी करेंगे नफरत