BCCI: मौजूदा समय में देखा जाए तो आईपीएल 2025 अपने रोमांचक मोड़ पर नजर आ रहा है, जिसमें दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी अपना खेल दिखा रहे हैं. इसमें भारत का एक खिलाड़ी काफी ज्यादा चर्चा में छाया हुआ है, जिसे इस बार पंजाब किंग्स की टीम ने 26. 75 करोड़ की मोटी रकम में खरीद कर कप्तान बनाया है. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जिसके बाद माना जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) अब इस खिलाड़ी को एक बहुत बड़ा इनाम दे सकती है.
BCCI: इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी
आपको बता दे कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद इस बार बीसीसीआई के नए केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कई अहम बदलाव होने निश्चित है,, जिसमें माना जा रहा है की श्रेयस अय्यर को भी मौका मिल सकता है, जिन्होंने बीते काफी समय से अपने प्रदर्शन से मैनेजमेंट को प्रभावित करने का काम किया है. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के टॉप स्कोरर रहे श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में भी कमाल का प्रदर्शन दिखा रहे हैं. यही वजह है कि हर तरफ से इस खिलाड़ी के पक्ष में नतीजे नजर आ रहे है जो कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में फिर मौका पा सकते हैं.
बीसीसीआई ने सेंट्रल कांट्रेक्ट में दिया मौका
माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर को दोबारा बीसीसीआई (BCCI) का सेंट्रल कॉन्टैक्ट मिल सकता है. पिछले साल मैनेजमेंट की बात नहीं मानने के कारण इनके खिलाफ यह कार्रवाई हुई थी. इसके बाद वह लगातार टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं लेकिन अब वह ग्रेड ए में शामिल हो सकते हैं जिसके लिए उन्हें सालाना 5 करोड रुपए सैलरी के रूप में दिए जाएंगे. श्रेयस अय्यर भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखा चुके हैं. हालांकि उनके साथ ही कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के बाहर हुए ईशान किशन पर अभी भी संशय बरकरार है.
जल्द होगी बीसीसीआई की मीटिंग
आपको बता दे कि आने वाले दिनों में इसे लेकर अहम बैठक होने वाली है जिसमें बीसीसीआई (BCCI) सचिव और भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर मौजूद रहेंगे. आपको बता दे कि बीसीसीआई कांट्रैक्ट लिस्ट में चार कैटेगरी होती है. ए प्लस कैटेगरी के खिलाड़ी को 7 करोड़, ए कैटेगरी के खिलाड़ी को 5 करोड़, बी कैटेगरी के खिलाड़ी को 3 करोड़ और सबसे नीचे सी कैटेगरी के खिलाड़ी को एक करोड रुपए सालाना मिलते हैं.
इस बार देखा जाए तो कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में एंट्री हो सकती है जिन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से मैनेजमेंट को प्रभावित किया है. उन्होंने कितने फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेला है, उस आधार पर उनका चयन किया जाता है.
Read Also: Cricketer: क्रिकेट जगत में आया भूचाल, एयरपोर्ट पर 9KG ड्रग के साथ गिरफ्तार हुआ ये बल्लेबाज