This-Cricketer-Is-Richer-Than-Kohli-Even-After-Earning-Crores-From-Ipl-He-Earned-500820000-By-Selling-Beer

IPL: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां खिलाड़ी अगर शानदार प्रदर्शन करते हैं तो फिर उनके ऊपर जमकर पैसों की बरसात होती है. यही वजह है कि शुरू से ही खिलाड़ी अपने द्वारा कमाए गए पैसे को सही जगह पर निवेश करने की योजना रखते हैं, ताकि जब वह रिटायर हो तो उनके पास एक अच्छी सेविंग हो, लेकिन आज हम जिस क्रिकेटर की बात करने जा रहे हैं, उसने रईसी के मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है.

आईपीएल (IPL) से करोड़ों रुपए लेने के बावजूद भी इस खिलाड़ी ने बियर बेचकर करोड़ो अरबो रुपए छाप लिए.

IPL: ये क्रिकेटर है कोहली से भी ज्यादा अमीर

Ipl

हम यहां जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेट ली है, जो इस वक्त कमाई के मामले में दुनिया के अमीर क्रिकेटर में से एक विराट कोहली को भी पीछे छोड़ चुके हैं. विराट कोहली की कुल संपत्ति करीब 1050 करोड रुपए मानी जाती है.

वही ब्रेट ली की कुल संपत्ति लगभग 50 मिलियन डॉलर मानी जाती है जो आज भी विराट कोहली से काफी ज्यादा अमीर है. यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि ब्रेट ली ने अपनी बियर कंपनी के माध्यम से हाल ही में लगभग 50 करोड रुपए जुटाने का काम किया जिसका नाम सिडनी बियर कंपनी था.

आईपीएल से भी ले चुके हैं करोड़ों रुपए

Ipl

आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स का ब्रेट ली प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और 2013 में उन्होंने गेंदबाजी मेंटर की भी भूमिका निभाई है. आईपीएल से ब्रेट ली ने कुल 18 करोड़ 18 लाख 29 हजार रुपए की कमाई की है. इसके अलावा अपने आईपीएल करियर में ब्रेट ली ने किंग्स इलेवन पंजाब के साथ-साथ कई टीमों के लिए भी खेला है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार करियर रहा है.

ऐसा रहा करियर

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक रहे ब्रेट ली ने 76 टेस्ट मैच में 310 विकेट लिए थे. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 332 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और 718 विकेट चटकाएं. आपको बता दे कि ब्रेट ली 150 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक रफ्तार से गेंदबाजी कर चुके हैं जो अपने समय के एक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रह चुके हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने का काम किया.

Read Also: CSK-SRH नहीं, IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचेंगी ये 4 टीमें, कोहली के जिगरी दोस्त ने की भविष्यवाणी