This Cricketer Of Pakistan Cricket Team Has Married His Cousin Sister.

Pakistan Cricket Team : आज हम आपको एक ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटर के बारें में बताने वाले है,जो क्रिकेट जगत में एक जाना माना नाम है और अपने शानदार खेल से पूरे विश्व में लोकप्रियता हासिल की है। पाकिस्तान के उस क्रिकेटर ने कई अहम मौकों पर पाकिस्तान को जीत दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम जिस खिलाड़ी के बारें में बात करने वाले है उस खिलाड़ी ने रिश्ते में बहन लगने वाली लड़की से शादी रचाई है,आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के उस क्रिकेटेर की 5 लड़कियां है,आगे हम उसके बारें में विस्तार से चर्चा करने वाले है।

पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने बहन से किया शादी ?

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के जिस खिलाड़ी के बारें में हम बात कर रहे है,वह खिलाड़ी कोई और नहीं पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) है। जिन्होंने रिश्ते में बहन लगने वाली लड़की के साथ निकाह किया था। इनकी पत्नी नादिया अफरीदी इनके सगे मामा की बहन थी,20 साल की उम्र में शाहिद अफरीदी ने इनके साथ निकाह किया था और आज यह दोनों 5 लड़कियों के पिता है,जिनके नाम अक्सा, अंशा, अजवा, असमारा और अरवा है।

यह भी पढ़े,,गौतम गंभीर के जाते ही LSG का हुआ बुरा हाल, केएल राहुल के आगे खड़े हुई सवाल, बनेगी फ्लॉप प्लेइंग-XI

इस तरह हुई थी शाहिद अफरीदी की शादी

Shahid Afridi With Family
Shahid Afridi With Family

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और उनकी पत्नी नादिया (Nadia Afridi) की शादी का किस्सा बहुत ही मजेदार है। साल 200 में शाहिद अफरीदी किसी दौरे के लिए घर से जा रहे थे,उस दौरान इन्होंने अपने पिता से मजाक-मजाक में ही अपनी शादी के लिए लड़की ढूँढने की बात कहीं। जब यह वापस घर लौटे तो शाहिद अफरीदी के पिता ने इन्हे बताया की उन्होंने इनकी निकाह के लिए लड़की ढूंढ ली है और वह लड़की नादिया है।

नादिया रिश्ते में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की ममेरी बहन लगती थी,बाद में 20 साल की उम्र में ही शाहिद अफरीदी की उनकी  मम की लड़की नदिया से शादी हो गई थी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान की दूसरी बड़ी बेटी अंशा अफरीदी से पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने इसी साल शादी रचाई है।

यह भी पढ़े,,अंबानी के बाद BCCI ने रोहित शर्मा के साथ की नाइंसाफ़ी, हिटमैन को टीम इंडिया से बाहर कर हार्दिक पांड्या को बनाया टी20 वर्ल्ड कप कप्तान

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...