Team India: टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी हर एक मुकाबले से मैच फीस के रूप में लाखों रूपये कमाते हैं। इसके अलावा बीसीसीआई से मिलना वाला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल का पैसा और ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई अलग है। यही वहज है कि कुछ मुकाबले खेलते ही खिलाड़ियों के पास काफी पैसा आ जाता है और जिंदगी रातों रात बदल जाती है, जिसे संभालना सबके लिए आसान नहीं होता। इसी क्रम में टीम इंडिया (Team India) का एक धाकड़ खिलाड़ी अपनी गर्लफ्रेंड पर जमकर पैसा उड़ा रहा है।
यह खिलाड़ी लुटा रहा पैसा
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया (Team India) का लम्बे समय से हिस्सा हैं। दिसंबर 2022 में हुए रोड एक्सीडेंट के बाद वे कुछ समय के लिए बाहर रहे, लेकिन फिट होते ही उन्होंने जबरदस्त वापसी की है। इसी क्रम में उन्होंने जमकर पैसा भी कमा लिया है, लेकिन ऋषभ यह पैसा अपनी गर्लफ्रेंड पर उड़ा रहे हैं। कथित रूप से उन्होंने हाल ही में अपनी प्रेमिका को मर्सिडीज कार गिफ्ट की है, जिसकी कीमत करोड़ों रूपये है। आइये आपको इस विषय की विस्तार से जानकारी देते हैं –
कौन हैं ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड
ऋषभ पंत लम्बे समय से ईशा नेगी को डेट कर रहे हैं। ईशा भी ऋषभ की तरह उत्तराखंड से हैं। वे पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। साथ ही ईशा अपनी फिटनेस को भी काफी गंभीरता से लेती है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वे एक मर्सिडीज कार चला रही हैं। कथित रूप से ईशा को यह कार ऋषभ ने ही गिफ्ट की थी। मगर इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती है।
सोशल मीडिया पर फेमस हैं ईशा नेगी
ईशा नेगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 5 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। वे दिखने में भी बला की खूबसूरत है। उनकी हर तस्वीर पर हजारों लाइक्स आते हैं। उन्होंने अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए कई फोटो और वीडियो अपने शेयर की हैं। इसके अलावा उनका ड्रेसिंग सेंस भी कमाल का है। ईशा ने नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में पढाई की है और उन्होंने दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉलेज से भी डिग्री हासिल की है।
यह भी पढ़ें: फिर से सना खान के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार भी एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, अल्लाह का शुक्रिया किया अदा