This Csk Player Takes Great Care Of His Fitness, Has Not Eaten Bread For Years

CSK Player: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस मेगा लीग के शुरू होने पहले सीएसके के एक खिलाड़ी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दें, चेन्नई का ये खिलाड़ी (CSK Player) अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखता है। और हमेशा अपनी शारीरिक स्थिति को बेहतर बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। यह खिलाड़ी बहुत समय तक रोटी जैसे आहारों से बचते आए है। आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….

फिटनेस का खास ध्यान रखता है CSK का ये खिलाड़ी

Ms Dhoni
Ms Dhoni

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर है। वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम और सीएसके (CSK Player) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है। धोनी को अपनी पीढ़ी के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक माना जाता। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान धोनी को लेकर एक मजेदार खुलासा किया था। उथप्पा ने ‘माई टाइम विद हीरोज’ के एक एपिसोड ‘माई टाइम विद धोनी फीट उथप्पा’ में साथ बिताए समय को याद किया।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली नहीं इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के फैन हैं हरभजन सिंह, वनडे का बताया सबसे बेस्ट खिलाड़ी

रोटियों का सेवन नहीं करता है यह खिलाड़ी

Ms Dhoni
Ms Dhoni

रॉबिन उथप्पा ने एक शो में धोनी (CSK Player) के अजीब और अनोखे खाने की आदतों का खुलासा किया। पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ”हमारा एक ग्रुप था, जिसमें मेरे साथ धोनी, सुरेश रैना, इरफान पठान, आरपी सिंह, पीयूष चावला, मुनाफ पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल थे। हम दाल मखनी, बटर चिकन, जीरा आलू, गोबी और रोटियां ऑर्डर करते थे।

जब खाने की बात आती है तो धोनी बहुत कठोर व्यक्ति होते हैं। वह बटर चिकन तो खाते थे लेकिन चिकन के बिना, वह सिर्फ ग्रेवी के साथ खाते थे। और तो और वह जब चिकन खाते थे तो रोटियों का सेवन नहीं करते थे। आगे उथप्पा ने धोनी के लिए कहा कि वे खाने के मामले में काफी अजीब हैं।”

पहले सीजन को लेकर किया खुलासा

Ms Dhoni
Ms Dhoni

उथप्पा ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK Player) के साथ अपने पहले सीज़न को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सभी धोनी को माही भाई कहकर बुलाते थे और जब उन्होंने धोनी से पूछा कि क्या उन्हें भी ऐसा ही करना चाहिए तो धोनी ने उनसे कहा कि कृपया मुझे माही ही कहे।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, रोहित (कप्तान), गिल, कोहली, बुमराह….