This Csk Player'S Career Ended Because Of Ms Dhoni

MS Dhoni:  आईपीएल 2025 में एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग (CSK) के कप्तान बन चुके हैं क्योंकि टीम के रेगुलर कप्तान चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. अभी तक देखा जाए तो पूरे सीजन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी से टीम में कुछ खास योगदान नहीं दिया है, जिस कारण उन्हें काफी ज्यादा आलोचना का भी सामना करना पड़ा.

ऐसे में सीएसके ने उनकी वाहवाही कम होता देख एक बहुत बड़ी तरकीब निकाली और एक खिलाड़ी को टीम से बाहर करने का प्रबंध कर लिया, ताकि बाकी बचे सीजन के लिए महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी करें और वापस से वह अपने फैंस का सम्मान और प्यार हासिल कर सके.

MS DHONI के रंग में रंगी पूरी CSK

Csk

2008 से 2024 तक चेन्नई सुपर किंग (CSK) का नेतृत्व महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने किया है जो मौजूदा समय में 43 साल के हैं और अभी भी वह टीम के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करते नजर आते है. इससे पहले रविंद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन उन्होंने फिर कप्तानी छोड़ दी. फिर बीच सीजन में धोनी (MS Dhoni) को वापस कप्तान बनाया गया लेकिन पिछले सीजन में उनकी उम्र को देखते हुए ऋतुराज गायकवाड कप्तान बने

पर इस वक्त उनके बाहर होने पर जब धोनी कप्तान बने हैं तो एक बार फिर से यह देखा जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग की टीम पूरी तरह से धोनी के रंग में रंगी हुई है, जिन्होंने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में टीम को आईपीएल का खिताब जिताया है. क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि धोनी के आने के बाद एक बार फिर से सीएसके (CSK) की टीम अपनी पटरी पर आती नजर आएगी ताकि प्लेऑफ के लिए यह टीम क्वालीफाई कर सके. हालांकि जिस तरह की स्थिति अभी नजर आ रही है वैसे में ऐसा होना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.

धोनी के कारण खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर

Csk

पिछले सीजन से ही ऋतुराज गायकवाड टीम की कप्तानी करते नजर आ रहे थे जो इस बार अपनी कोहनी में चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी यह देखा जाता था कि कई अहम फैसले धोनी (MS Dhoni) ही लेते नजर आते हैं और टीम (CSK) में कई बार धोनी के फेवरेट खिलाड़ियों को शामिल करने का आरोप भी लग चुका है. यही वजह है कि कप्तानी मिलने के बावजूद भी ऋतुराज खुलकर टीम का नेतृत्व नहीं कर पा रहे थे और ना ही अपने बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहे थे,

जहां धोनी (MS Dhoni) के रहते हुए उनका करियर पूरी तरह से तबाह होता नजर आ रहा था और अब इस टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उन्हें एक लंबी छुट्टी मिल गई है जिस कारण टीम और फैंस का पूरा का पूरा फोकस अब महेंद्र सिंह धोनी पर रहने वाला है जो फ्रेंचाइजी चाहती थी. यही वजह है कि ऋतुराज गायकवाड को चोट के बहाने सीएसके (CSK) से साइड कर दिया गया है.

Read Also: अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ की अचानक चमकी किस्मत, IPL 2025 की इस टीम में हुए शामिल!