Wtc फाइनल में इस ख़तरनाक लेफ्टी स्विंग गेंदबाज का टीम इंडिया के लिए खेलना हुआ तय, उखाडेगा ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के डंडे

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच 7 जून से द ओवल स्टेडियम में शुरू होने वाला है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं और यहाँ जमकर तैयारी कर रहे हैं। WTC फाइनल के इस अहम मुकाबले के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को भी अब टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है, जिसने करीब 12 साल बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। अपनी शानदार फॉर्म में लोटने के बाद यह खिलाड़ी टीम में वापसी कर रहा है, तो संभवत: इसे मैच के दौरान प्लेइंग 11 में भी जगह मिलने वाली है।

जयदेव बोलेंगे हल्ला

Wtc फाइनल में इस ख़तरनाक लेफ्टी स्विंग गेंदबाज का टीम इंडिया के लिए खेलना हुआ तय, उखाडेगा ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के डंडे

आपको बताते चलें कि WTC फाइनल मैच के लिए 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ही करीब 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में अपनी वापसी की थी। उन्होंने बीते कुछ वक्त से भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, इसी कारण उन्हें अब WTC फाइनल की टीम में भी मौका भी मिल गया है।

हालाँकि, बीच में खबर यह भी आई थी कि जयदेव उनादकट आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। जयदेव नेट में गेंदबाजी करते हुए बुरी तरह फिसल गए थे जिसके कारण से उनका पूरा वजन उनके केवल बाएं कंधे पर पड़ा। मगर अब वे पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं और इंग्लैंड में अपना अभ्यास भी सही से करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने चोट से रिकवरी कर ली है।

ठाकुर होंगे बाहर

Wtc फाइनल में इस ख़तरनाक लेफ्टी स्विंग गेंदबाज का टीम इंडिया के लिए खेलना हुआ तय, उखाडेगा ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के डंडे

गौरतलब है कि आईपीएल के दौरान और बीते कुछ समय से ही खराब फॉर्म से जूझ रहे शार्दुल ठाकुर शायद WTC फाइनल मैच में भारत की प्लेइंग 11 में जगह ना मिले। उनके स्थान पर जयदेव उनादकट को मौका देकर भारत अपनी सबसे बेहतरीन रणनीति और टीम के साथ ओवल के मैदान में उतरने वाली है। टीम में जयदेव के साथ-साथ मोहम्मद शमी भी पेस संभालने वाले हैं और कंगारू बल्लेबाजों को चारों तरफ से पटकने भी वाले हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग:- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट।

 

इसे भी पढ़ें:-

धोनी के घुटने की सर्जरी पर आया बड़ा अपडेट, CSK के CEO ने बताया माही IPL 2024 में खेलेंगे या नहीं

टीम इंडिया में 7 महीनें बाद इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी एंट्री, जिससे ऑस्ट्रेलियाई खेमा भी खाता है खौफ 

"