IND vs AUS: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पर्थ में खेले गए पहले मैच के बाद हाल बेहाल है। इस सीरीज के चार मुकाबले हो चुके है। जिसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। जिसके चलते टीम इंडिया इस सीरीज में 1- 2 से पिछड़ गई है।
अब इस सीरीज (IND vs AUS) का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। जिसके लिए हेड कोच गौतम गंभीर इस खूंखार खिलाड़ी की भारतीय स्क्वाड में एंट्री करा सकते है।
सिडनी टेस्ट में इस खूंखार खिलाड़ी की हुई एंट्री
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार मैच हो चुके हैं और सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। इस समय सीरीज ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है। इन सब के बीच एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने मांग की थी कि उनको बीजीटी में चेतेश्वर पुजारा टीम में चाहिए, लेकिन सिलेक्टर्स ने उनकी इस मांग को नहीं माना।
गंभीर ने इस खिलाड़ी को लेकर की बात
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गंभीर चाहते थे कि पुजारा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सिलेक्टर्स ने पुजारा को टीम में शामिल करने के लिए गंभीर की एक न सुनी। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि पर्थ में सीरीज का पहला टेस्ट जीतने के बाद भी गंभीर ने पुजारा को लेकर बात की थी।
आपको बता दें, कि पुजारा टीम इंडिया के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट 2023 वर्ल्ड टेस्ट टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मैच में पुजारा ने दोनों पारियों में 14 और 27 रन स्कोर किए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई इस सीरीज (IND vs AUS) में पुजारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। भारतीय बल्लेबाज ने 1258 गेंदों में 521 रन स्कोर किए थे। फिर 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में पुजारा ने 271 रन बनाए थे। वह पंत के बाद सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इस बात पर खुशी जाहिर की थी कि पुजारा 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी ये 2 फिल्म, लिस्ट में टॉप पर है सोनू सूद की फिल्म