This Dangerous Player Of Delhi Capitals Got Injured
This dangerous player of Delhi Capitals got injured

Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन (IPL 2024) किसी बुरे सपने की तरह गुजर रहा है। उन्हें आईपीएल 2024 में अब तक खेले 4 में से केवल एक ही मुकाबले में जीत मिली है। अब दिल्ली (Delhi Capitals) के इस खराब प्रदर्शन के बीच उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी पर चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और इसके चोटिल होने से दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन पर क्या असर पड़ेगा?

Delhi Capitals का यह खिलाड़ी हुआ चोटिल

Delhi Capitals
Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं और वे पिछले कुछ मैचों से प्लेइंग इलेवन से भी बाहर चल रहे हैं। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार उनका निकट भविष्य में ठीक होना संभव नजर नहीं आ रहा है। यह दिल्ली की टीम के लिए बड़ा झटका है। दरअसल, कुलदीप राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीजन के अपने दूसरे मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे।

अब आईपीएल के एक सूत्र ने बताया है कि कुलदीप यादव को मैच फिट होने के लिए कुछ समय और लगने वाला है। वे दिल्ली के मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगले मुकाबले में भी एक्शन मोड नजर नहीं आएंगे।

यह भी पढ़ें : एक्ट्रेस नादिया खान ने सलमान-शाहरुख-आमिर को बताया इनसिक्योर, बोलीं – तीनों खान्स ने पाकिस्तानी एक्टर्स पर लगवाया बैन,VIDEO वायरल

बीसीसीआई की भी बढ़ी मुश्किलें

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं और उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का के प्रमुख स्पिनर के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन अब उनके चोटिल होने ने चयनकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गौरतलब है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए भारतीय खिलाड़ी की चोट और चोट संबंधित चिंताओं की नेशनल क्रिकेट अकादमी को जानकारी देना अनिवार्य है।

कुलदीप यादव ने आईपीएल 2024 में खेले 2 मैचों में 7.62 की किफायती इकॉनमी से 3 विकेट हासिल किए हैं। इतना ही नहीं इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया था।

Delhi Capitals की बढ़ी परेशानियां

Delhi Capitals
Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अब तक 4 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। नीली जर्सी वाली टीम को पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। वहीं, उन्हें आईपीएल 2024 की एकमात्र जीत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली।

अब दिल्ली (Delhi Capitals) को अपना अगला मैच रविवार, 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा के बीच हुई सुलह? MI पलटन के साथ पहुंचे इस खास जगह, वायरल VIDEO से जानिए पूरा सच

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...