This Delhi Capitals Player Got Injured During Ipl 2024, May Be Out Of The Tournament

Delhi Capitals : आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 17 अप्रैल को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में गुजरात टाइंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर इस सीजन में तीसरी जीत हासिल की। पहले लखनऊ अब गुजरात के खिलाफ मिली जीत के बाद से यह कहा जाने लगा है की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अब जीत की पटरी पर लौट चुकी है। इस बीच अब टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, टीम का एक खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2024 के बीच सीजन से बाहर हो सकता है।

चोटिल है Delhi Capitals का यह खिलाड़ी

Delhi Capitals
Delhi Capitals

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही थी, टीम को पहले 5 मैचों में से 4 में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि उसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ दो मैचों में लगातार जीत हासिल कर शानदार वापसी की है लेकिन इस बीच टीम के स्क्वाड में शामिल दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) चोट के चलते गुजरात टाइटन्स के मैच से बाहर थे। जिसके बाद से यह चर्चा शुरू हो गई है की वह आईपीएल 2024 के पूरे सीजन से बाहर हो सकते है।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान को झटका, बाबर आजम होंगे टीम से बाहर, हेड कोच ने खुलासा कर मचाई सनसनी

मैच के दौरान लगी थी चोट

Delhi Capitals
Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के धाकड़ खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) को लखनऊ सुपर जाएंट्स के विरुद्ध खेले गए मैच के दौरान उंगली में चोट लगी थी। जिसके बाद उनके उंगुलियों में सूजन भी देखने को मिली थी,खबरों के मुताबिक गुजरात टाइंट्स के खिलाफ खेले गए मैच से पहले डेविड वॉर्नर को स्कैन के लिए भी भेजा गया था। चोट के चलते वह बुधवार को गुजरात के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा नहीं थे। उनकी चोट कब तक ठीक हो जाएगी इसको लेकर कोई भी आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है।

इस तरह रहा है IPL 2024 में प्रदर्शन

Ipl 2024
Ipl 2024

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है, इस दौरान उन्होंने 6 मैचों में 27.67 की औसत से 166 रन बनाए है। इस सीजन उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी निकल चुकी है। फैंस के अनुसार पहले मिचेल मार्श और अब डेविड वॉर्नर के चोटिल होने से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम कमजोर नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें : VIDEO: ‘ठरकी शुभमन गिल’ हारते मैच के बीच फिसली कप्तान की नीयत, सुन्दर लड़की को देख किए अश्लील इशारे

"