Team India: बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मुकाबलों को आगामी श्रृंखला के पहले मैच के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड की घोषणा हो गई। इस दौरान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के दल में कई बड़े नामों को जगह मिली है,जिनमें टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है वहीं कुछ स्टार खिलाड़ियोंको नजरंदाज किया गया है। ऐसे ही एक धाकड़ बल्लेबाज के वापसी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन चयनकर्ताओं ने इन्हे जगह नही दी है।
इस धाकड़ खिलाड़ी को नही मिली टीम इंडिया में जगह
इंडिया एवं बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितम्बर से शुरू हो रही श्रृंखला के लिए चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई 16 सदस्यीय स्क्वाड में भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer( का नाम शामिल नहीं है। स्टार क्रिकेटर टीम इंडिया (Team India) के दल से बाहर है। धाकड़ बल्लेबाज को लेकर यह उम्मीद की जा रही थी की इस सीरीज में उनकी टीम इंडिया के स्क्वाड में वापसी हो सकती है, हालांकि उन्हें इस सीरीज के पहले मैच के लिए चयनित नही किया गया।
इस साल के शुरुआत में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पहले दो टेस्ट मैचों में जगह मिली थी। इस दौरान इनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सीरीज के शेष मुकाबलों में ड्रॉप के दिया गया। उसके बाद रणजी ट्रॉफी के अंत में इन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली थी, वहीं दलीप ट्रॉफी 2024 में पहली पारी में जल्दी आउट हुए थे लेकिन दूसरी इनिंग में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
यह भी पढें: भुवनेश्वर कुमार- अभिषेक शर्मा को हैदराबाद ने किया रिलीज! इन 4 खिलाड़ियों के लिए दी मैच विनर्स की कुर्बानी
अभी भी टीम में वापसी का मौका
बांग्लादेश के विरुद्ध खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए ही चयनकर्ताओं ने अभितक टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का ऐलान किया है। ऐसे में अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पास अभी भी आगामी श्रृंखला में भारतीय टीम के दल में वापसी का मौका है। अगर वह 12 सितम्बर से शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के दूसरे चरण में बड़ी पारी खेलते है तो सिलेक्टर दूसरे टेस्ट मैच में उनके चयन पर विचार के सकते है, प्रशंसकों द्वारा इस तरह की अटकलें लगाई जा रही है।
यह भी पढ़ें : केएल राहुल ने LSG छोड़ने का किया फैसला! अब IPL 2025 में ये खिलाड़ी होगा टीम का नया कप्तान