पिछली 5 पारियों से नाबाद है यह खूंखार बल्लेबाज, बैक टू बैक जड़ रहा है सैकड़ा, 20 गेंदबाज मिलकर भी नहीं कर पाए आउट

Not Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जारी है। इस बीच भारत में घरेलू क्रिकेट का रोमांच भी जारी है। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (Vijay Hazare Trophy) में भारतीय टीम से बाहर चल रहे कई खिलाड़ियों का बल्ला जमकर बोल रहा है, जिससे उनकी टीम में वापसी की भी उम्मीद जताई जा रही है। इसी कड़ी में एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसे अबतक इस टूर्नामेंट में गेंदबाज पवेलियन भेजने में नाकामयाब हुए है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी-

कौन है ये खिलाड़ी?

Karun Nair
Karun Nair

दरअसल हम जिस भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज करुण नायर हैं। नायर का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में जमकर बोल रहा है। इस टूर्नामेंट में वे विदर्भ की टीम से खेलते नजर आ रहे है। आपको बता दें, इस टूर्नामेंट में गेंदबाज उन्हें अबतक एक भी बार आउट (Not Out) करने में सफल नहीं हो पाए है। इसी के साथ नायर ने अब लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में भी एक नया कीर्तिमान भी रच दिया है।

यह भी पढ़ें: ‘बस 2 – 4 महीने….’ संन्यास की ख़बरों पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया किस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच

5 पारियों में रहे Not out 

Karun Nair
Karun Nair

आपको बता दें, भारतीय खिलाड़ी करुण नायर ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने चार पारियों में में शतकीय पारी खेली हैं। इसके अलावा उनके बल्ले से टूर्नामेंट में अब तक 542 रन निकले हैं। नायर अब तक चार मैचों में नाबाद (Not Out) पवेलियन लौटे हैं। चारों पारियों में कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाए। इसी के साथ करुण नायर अब लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

लगातार जड़े तीन शतक

Karun Nair
Karun Nair

विदर्भ की टीम से विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में खेल रहे करुण नायर ने पहले ही मुकाबले में शतक जड़ दिया था। इतना ही नहीं पिछले तीन मैचों में वह लगातार तीन शतकीय पारियां खेलने में कामयाब हुए हैं। आपको बता दें, बीते दिन 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में विदर्भ की टीम को 308 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने नायर के बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 47.4 ओवर्स में आसानी से हासिल कर लिया था।

यह भी पढ़ें: सच हुआ भारत का सबसे बुरा सपना, बीजीटी के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से भी धोना पड़ेगा हाथ, 150 करोड़ हिन्दुस्तानियों का बैठा दिल