This Dreaded Bowler Left Rcb Before Ipl 2024

RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक हैं। उनके बड़े फैन बेस की सबसे बड़ी वजह है कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी इसी टीम से खेलते हैं। हालांकि, इसके बावजूद आरसीबी एक भी बार आईपीएल का ख़िताब नहीं जीत पाई है।

उम्मीद थी कि आईपीएल 2024 का ख़िताब जीतकर बैंगलोर ट्रॉफी का सूखा खत्म करेगी। मगर आगामी सीजन शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका लगा है। एक धाकड़ गेंदबाज ने उनका साथ छोड़ दिया है। इसके साथ ही अब उनका ख़िताब जीतने का सपना भी धुंधला गया है।

इस खिलाड़ी ने छोड़ा IPL 2024 से पहले आरसीबी का साथ

Rcb
Rcb

युवा हरफनमौला खिलाड़ी शाहबाज अहमद दिसंबर 2023 में आयोजित हुए आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर छोड़ सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हो गए हैं। आरसीबी ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में शाहबाज को 2.4 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। उस समय उन्होंने बिड वॉर में कोलकाता नाइट राइडर्स को पछाड़ा। वहीं, अब एसआरएच में भी शाहबाज अपनी माजूदा मैच फीस के साथ ट्रेड हुए हैं।

दूसरी तरफ आरसीबी ने हैदराबाद से मयंक डागर को अपने खेमे में शामिल किया है। आईपीएल 2023 के ऑक्शन में एसआरएच ने डागर को 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा था।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: टॉस जीतकर भारत ने चुनी बल्लेबाजी, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका, 2 मैच विनर को रोहित ने किया प्लेइंग-XI से बाहर

ऐसा रहा है शाहबाज अहमद का प्रदर्शन

Shahbaz Ahmed
Shahbaz Ahmed

28 साल के शाहबाज़ अहमद ने आईपीएल में अब तक 39 मैच खेले हैं। उन्होंने 2020 आरसीबी के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था। अब तक 39 मैचों में 321 रन बनाए और उनके नाम 14 विकेट दर्ज हैं। वहीं, आईपीएल 2023 में शाहबाज के प्रदर्शन की बात करें, तो वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। उन्होंने 10 मैचों में केवल 42 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी के दौरान भी मात्र एक विकेट लेने में सफल रहे। ओवर टी20 प्रदर्शन की बात करें, तो बंगाल के इस खिलाड़ी ने 81 मैचों में 834 रन बनाने के साथ 54 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें : करोड़ों रुपए की मालकिन हैं अंकिता लोखंडे, मालदीप में प्राइवेट विला, मुंबई में बेशकीमती अपार्टमेंट, जानें कैसे करती है कमाई

"