This Dreaded Player Of Team India Decided To Retire
Team India

Team India: टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। दोनों देशों के बीच श्रृंखला का अंतिम मैच 27 सितम्बर से कानपुर में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस श्रृंखला में 1 – 0 से आगे है और अब वे दूसरा मैच जीतकर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ़ करना चाहेंगे। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा आकाशदीप और यश दयाल जैसे उभरते हुए गेंदबाजों को भी जगह दी गई है। हालांकि, एक खूंखार गेंदबाजों को लगातार अंदाज किया जा रहा है।

संन्यास लेगा यह गेंदबाज

Team India
Team India

दरअसल, अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में खेला था। इसके बाद से ही स्विंग का यह बेताज बादशाह भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिशों में लगा है, लेकिन इसे केवल निराशा हाथ लगी है। इतना ही नहीं अब डोमेस्टिक टूर्नामेंट में भी भुवी को नजरअंदाज किया जा रहा है। ऐसे में वे जल्द ही सन्यांस की घोषणा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अभिषेक-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो 3-4-5 गिल-सूर्या-रिंकू, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI का ऐलान

डोमेस्टिक में नहीं मिला मौका

Bhuneswar Kumar
Bhuneswar Kumar

हाल ही में बीसीसीआई ने दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया की 4 टीमों का चुनाव किया था, जिसमें मुट्ठी भर सीनियर खिलाड़ियों को छोड़कर लगभग सभी मुख्य खिलाड़ियों का चयन किया गया था। मगर भुवनेश्वर कुमार को मौका नहीं दिया गया, जिससे साफ़ हो चुका है कि वे भविष्य की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखलाओं में भी भारतीय स्क्वाड में नहीं चुना जाएगा।

शानदार रहा है करियर

Bhuneswar Kumar
Bhuneswar Kumar

34 साल के भुवनेश्वर कुमार ने अपने इंटरनेशनल करियर में 121 वनडे मैचों में 141 विकेट झटके हैं, जिसमें उन्होंने 5.08 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। इसके अलावा 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 90 विकेट दर्ज हैं। वहीं, भुवी ने टेस्ट प्रारूप में भी भारत (Team India) का प्रतिनिधत्व किया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 21 टेस्ट मैचों की 29 पारियों में 63 सफलताएं हासिल की हैं।

यह भी पढ़ें: हो गया फाइनल, दिल्ली से खेलेंगे विराट कोहली, IPL 2025 से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका

"