IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 सीजन खेले जा चुके हैं। मगर अब तक केवल 6 टीमों ने भी ख़िताब अपने नाम किया है। मुंबई इंडिंयस और चेन्नई सुपर किंग्स को 5 – 5 चैंपियंस बन चुकी हैं। मगर दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी टीमें भी हैं, जिसे फैंस का काफी ज्यादा प्यार मिलता है, लेकिन वे अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं। हालाँकि, अब आरसीबी और विराट कोहली को आईपीएल (IPL) चैंपियन बनाने के लिए एक पूर्व दिग्गज से संन्यास वापस लेने का ऐलान किया है।
यह दिग्गज करेगा IPL में वापसी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं। विराट कोहली, क्रिस गेल, फाफ डु प्लेसिस, जैक कैलिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गजों ने इस टीम के लिए क्रिकेट खेला है। मिस्टर 360 के नाम से प्रसिद्ध एबी डिविलियर्स भी 2011 से 2021 तक 11 वर्षों तक आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन वे भी कभी टीम को ख़िताब नहीं जीता पाए। डिविलियर्स ने 2021 के बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। मगर अब वे मैदान पर वापसी करने का मन बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें: हिंदू धर्म को नहीं मानती हैं करीना कपूर खान, शादी के पहले ही अपना लिया था ये कल्चर, बच्चों को भी…….
डिविलियर्स करेंगे RCB में वापसी
40 साल के एबी डिविलियर्स ने ‘रनिंग बिटवीन द विकेट्स शो’ में अपने आगामी प्लान को खुलकर बात की। उनका कहना है कि वे एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर लौट सकते हैं। हालांकि, एबी ने कहा कि पहले वे केवल नेट्स पर खेलेंगे और अच्छा टच नजर आया तो आगे का फैसला करेंगे। पूर्व दिग्गज ने कहा,
“मैं फिर से क्रिकेट खेल सकता हूं। मेरे बच्चे मुझ पर थोड़ा दबाव डाल रहे हैं और मुझे लगता है कि मैं नेट्स पर उतर सकता हूं। अगर मुझे इसमें मजा आता है, तो शायद मैं बाहर निकलकर थोड़ा सा कैजुअल क्रिकेट खेलूं। प्रोफेशनल आईपीएल (IPL) जैसी चीजें ना भी खेलूं या कौन जानता है? या खेलूं भी, लेकिन इस पर अभी फैसला करना बाकी है।”
🚨 GOOD NEWS FOR CRICKET FANS 🚨
– Ab De Villiers hinted that he might make a comeback in Cricket. pic.twitter.com/O4BX2BVK1x
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 21, 2025
दमदार रहा एबी का करियर
एबी डिविलियर्स ने आईपीएल (IPL) में अपने करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के साथ की थी। शुरूआती तीन सीजन के बाद वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में गए और अगले 11 सालों तक टीम से जुड़े रहे। डिविलियर्स आरसीबी के लिए विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 157 मैचों में 41.10 की औसत और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 4322 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 37 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, आईपीएल में ओवरऑल एबी ने 184 मैचों में 5162 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम से किया गया बाहर, इस स्टार खिलाड़ी को मिली जगह