टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के वार्म अप मैचों के लिए गुवाहाटी पहुंच चुकी है। जहां 30 सितंबर 2023 को इंग्लैंड के खिलाफ वह पहला वार्म अप मैच खेलने वाली है। टीम इंडिया (Team India) में अक्षर पटेल को हटाकर आर अश्विन को शामिल कर लिया गया है। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान भारतीय टीम में एक ओर घातक स्पिनर ऑलराउंडर है। जिनका यह शायद आखरी वर्ल्ड कप भी हो सकता है और इसके बाद में राजनीति में भी प्रवेश कर सकते हैं।
इस खिलाड़ी का होगा आखरी वर्ल्ड कप

आपको बताते चलें कि इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बारे में। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस समय टेस्ट ऑलराउंडर की आईसीसी रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं और अपनी शानदार फार्म के कारण उन्हें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चुना गया है। लेकिन, अधिकतर भारतीय क्रिकेट फैंस को यही लगता है कि वह जल्द ही सन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं। क्योंकि 35 साल के जडेजा अब संन्यास के कागर पहुंच चुके हैं।
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 67 टेस्ट मैचों में 2804 रन और 275 विकेट लिए हैं। 64 T20 मुकाबलों में 457 रन और 51 विकेट। इन सब के अलावा 186 वनडे इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 2636 रन और 204 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इसी कारण उन्हें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में भी शायद जगह मिली है। रविंद्र जडेजा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया था।
बीजेपी को ज्वाइन कर सकते हैं जडेजा

गौरतलब है कि उम्र और शरीर को ध्यान में रखते हुए रविंद्र जडेजा जल्द ही अपने क्रिकेट करियर से संन्यास ले सकते हैं। लेकिन, उनके तमाम फैंस के मन में यह सवाल जरूर उठता होगा कि संन्यास के बाद आखिर रविंद्र जडेजा क्या करेंगे? तो इसका जवाब बहुत ही आसान है, क्रिकेट से संन्यास के बाद रवींद्र जडेजा शायद राजनीतिक जीवन शुरू करें। जिसके लिए वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी बन सकते हैं।
यह कोई हवा हवाई बात नहीं है, वास्तविकता यही है कि रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भारतीय जनता पार्टी की विधायक है। दरअसल उन्होंने 2022 के गुजरात चुनाव में जामनगर नॉर्थ विधानसभा सीट से भारी मतों से चुनाव भी जीता था। इन चुनावों में रविंद्र जडेजा ने उनका खूब सपोर्ट किया और भाजपा को वोट देने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया। ऐसे में यदि वे राजनीति में आते हैं तो उनकी भी पहली पसंद भाजपा ही होने वाली है।
इसे भी पढ़ें:- भारत को मिला इरफ़ान पठान के टक्कर का खिलाड़ी, गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी बरपाता है कहर, लगता है लंबे-लंबे छक्के