Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने एक साथ सन्यांस का ऐलान कर दिया। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा अब टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कई अन्य सीनियर खिलाड़ी और हैं, जिनका टी20 करियर अब खत्म हो चुका है।
हाल ही अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) में कई युवा चेहरों को पहली बार जगह दी, जिससे स्पष्ट हो गया कि टी20 प्रारूप में आने वाले समय में भी युवा खिलाड़ियों को ही वरीयता दी जाएगी।
इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने लिया सन्यांस
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद अपने पैर की सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद से ही वे रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। वहीं, शमी अब 33 साल के हो चुके हैं। उनके लिए खेल के तीनों प्रारूपों में लगातार खेलना संभव नहीं है। यही वजह है कि माना जा रहा है वे भी टी20 इंटरनेशनल से जल्द ही सन्यांस की घोषणा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर की वजह से टीम इंडिया में चला संन्यास लेने का दौर, अब इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का किया फैसला
युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, अब अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में खेला जाना है। ऐसे में भारतीय चयनसमिति और टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे, जो अगले 2 वर्षों में लगातार क्रिकेट खेल सकें। दूसरी तरफ मोहम्मद शमी समेत अन्य सीनियर खिलाड़ी वनडे और टेस्ट प्रारूप में खेलना जारी रख सकते हैं।
ऐसा रहा है करियर
मोहम्मद शमी ने भारत (Team India) के लिए अधिक टी20 मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2014 में खेला था। मगर तब से लेकर अब तक उन्होंने केवल 23 टी20 इंटरनेशनल खले हैं, जिनमें उन्होंने 29.62 की औसत और 8.94 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 24 विकेट हासिल किए हैं।
वनडे और टेस्ट में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड तुलनात्मक रूप से बेहतर है। उन्होंने 64 टेस्ट मैचों की 122 पारियों में 229 विकेट हासिल किए हैं, जबकि 101 वनडे में उनके नाम 195 विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : ‘मेरी शक्ल से नफरत …’, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद को बताया बदसूरत एक्टर, इंडस्ट्री में भेदभाव को लेकर छलका दर्द