Team India: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया (Team India) इस दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है क्योंकि इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का चक्र भी शुरू होगा। इस दौरे को लेकर खबर आ रही है कि इस सीरीज में एक भारतीय खूंखार गेंदबाज की जगह पक्की मानी जा रही हैं।
इंग्लैंड दौरे पर इस गेंदबाज की एंट्री पक्की
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हैं। आपको बता दें, प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) भारत के उन स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें काफी कम मैचों में ही खेलने का मौका मिलता है। हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया था। जिसमें सिडनी टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका भी दिया गया था।
जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। इस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में तीन विकेट लिए थे। इसके अलावा, दूसरी पारी में भी उन्होंने एक अनोखा विकेट हासिल किया था। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर उनकी एंट्री पक्की मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: आखिरी टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI तय, दुबे और अर्शदीप हुए बाहर, रमनदीप समेत इस खूंखार खिलाड़ी को मौका
ऐसा रहा सी क्रिकेट करियर
भारतीय (Team India) तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2021 में की थी। वह अपने वनडे डेब्यू में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। अब तक भारत के लिए उन्होंने 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26 की औसत से 29 विकेट लिए हैं। उन्होंने टी20I में 2 मैच खेले हैं और 7.60 के इकोनॉमी रेट से चार विकेट लिए हैं। वही टेस्ट में उन्होंने 3 मैच खेले है। जिसमें उनके नाम 8 विकेट है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के लिए आई बुरी खबर, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर, यह धाकड़ खिलाड़ी लेगा जगह