Bcci

हर साल बीसीसीआई (BCCI) नए सेंट्रल कॉन्टैक्ट का ऐलान करती है जहां खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनका प्रमोशन और डिमोशन होता है, पर इस वक्त हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जो लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद भी उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन मिल रहा है

जबकि बीसीसीआई (BCCI) को इस खिलाड़ी के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए लेकिन मैनेजमेंट ऐसा करने के बजाय इस खिलाड़ी को और प्रमोट कर रही है. उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से रन बनाना शुरू नहीं किया है और भारत के लिए कोई भी बड़ी सीरीज हो या टूर्नामेंट, ये अपने बल्ले से हमेशा फ्लॉप रहते हैं.

BCCI से राहुल लेते हैं मोटी रकम

Bcci

केएल राहुल को बी ग्रेड से ए ग्रेड में प्रमोट किया गया है लेकिन उनके प्रदर्शन में इस तरह का इजाफा बिल्कुल भी देखने को नहीं मिल रहा है. ग्रेड ए में शामिल खिलाडी की जिम्मेदारी होती है कि वह टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करें लेकिन राहुल के साथ ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कई मौके पर टीम के लिए निराशाजनक प्रदर्शन किया है.

भले ही वह भारतीय टीम के लिए खेलने को प्राथमिकता देते हैं लेकिन इंजरी उनके साथ एक बहुत बड़ी समस्या रही है. साल 2023 में लगभग 5 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे. केएल राहुल को जो ए ग्रेड में शामिल किया गया है, उन्हें सालाना ₹5 करोड रुपए दिए जाते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा है केएल राहुल

Bcci

मौजूदा समय में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है जिसमें केएल राहुल भी टीम इंडिया का हिस्सा है. इससे पहले देखा जाए तो इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए शुरुआती 2 वनडे मैच में केएल राहुल का प्रदर्शन बिल्कुल खराब था. भले ही उन्होंने तीसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन अभी भी उनकी खराब फार्म को लेकर फैंस परेशान है.

मौजूदा समय में देखा जाए तो टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी है जो केएल राहुल का विकल्प है. अगर राहुल इसी तरह खराब फार्म से जुझते रहे तो भविष्य में उन्हें टीम इंडिया में मौके मिलने पूरी तरह से बंद हो जाएंगे. ऐसे में यह जरूरी है कि वह अपने फिटनेस के साथ-साथ अपने प्रदर्शन पर भी काम करें और शानदार तरीके से वापसी करने की कोशिश करे.

Read Also: 46 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी ने थामा टीम इंडिया का हाथ, UAE छोड़ अब भारत में करेगा डेब्यू