RCB: आईपीएल 2025 के आगाज में अभी कुछ महीने बाकी है। लेकिन इससे पहले ही इस टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां जोरों पर है। सभी फ्रेंचाइजियों ने अभी से ही अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में हाल ही में आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी टीमों ने अपने स्क्वाड में कई खिलाड़ियों को शामिल किया। इसी के साथ आरसीबी ने भी अपनी टीम में कई स्टार तो कई फ्लॉप खिलाड़ियों को जगह दी है। जिसके बाद खबर आ रही है कि वे उन्हीं में से किसी को टीम की कमान सौंपने वाले है। तो आइए जानते है कौन है वो खिलाड़ी जो बनेगा आरसीबी (RCB) का नया कप्तान।
ये खिलाड़ी बनेगा RCB का नया कप्तान
दरअसल, तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम लीड करने की जिम्मेदारी दे सकती हैं। खबरों की मानें तो आरसीबी (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी करने से इनकार कर दिया है। ऐसे में मैनेजमेन्ट ने आने वाले सीजन में इस तेज गेंदबाज को कप्तान बनाने का फैसला किया है।
एक बार फिर खिताब जीतने से चूक सकती है RCB
आपको बता दें, बीते कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में किंग कोहली एक बार फिर आरसीबी को लीड कर सकते हैं। लेकिन हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा नहीं होने वाला है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो आरसीबी (RCB) का एक बार फिर ट्रॉफी जीतने का सपना टूट सकता है। क्योंकि भुवी का हालिया प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। इसके अलावा उनके पास कप्तानी का भी कुछ ख़ास अनुभव नहीं है।
कैसा रहा IPL करियर
तेज गेंदबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2011 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए डेब्यू किया था। जिसके बाद वह 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए और टीम के प्रमुख गेंदबाज बन गए। आपको बता दें, भुवि ने 2016 और 2017 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप जीता था।
लेकिन आईपीएल 2024 में भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। बीते सीजन भुवनेश्वर ने 16 मैचों में महज 11 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 9 से भी ज्यादा की इकॉनमी से रन खर्चे थे। इसके अलावा बीते कई सीजंस से वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, जिस वजह से उन्हें फ्लॉप प्लेयर्स की लिस्ट में गिना जा रहा है। भुवी ने अब तक 8 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है और इस दौरान उन्हें केवल 2 मैचों में ही जीत हासिल हुई है।