This Foreign Player Is A Great Devotee Of Lord Ram And Hanuman Ji.

Cricket: धर्म किसी भी व्यक्ति को मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में खुद को मजबूत बनाए रखने की शक्ति देता है। इसके अनगिनत उदाहरण आपको इतिहास में देखने को मिल जाएंगे। यही वजह है कि क्रिकेट (Cricket) से ने लेकर समाज के अन्य क्षेत्रों के लोग अपनी आस्था पर विश्वास रखते हैं।

भारत में भी आपको विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे कई खिलाड़ी मिल जाएंगे, जो अपने धर्म पर निष्ठा रखते हैं और अक्सर मंदिरों में पूजा पाठ करते हुए नजर आ जाते हैं। मगर भारतीय खिलाड़ी के अलावा एक विदेशी क्रिकेटर (Cricketers) भी है, जो खुद को हनुमान जी का बड़ा भक्त बताता है और हिंदी भजनों से उसका बड़ा लगाव है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी।

हनुमान जी का बड़ा भक्त है यह विदेशी Cricketer

Keshav Maharaj
Keshav Maharaj

हम बात कर रहे हैं, दिग्गज स्पिनर केशव महाराज की, जो दक्षिण अफ्रीका में रखते हैं और प्रोटियाज टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket) भी खेलते हैं। मगर इसके बावजूद वे हिन्दू धर्म से मजबूती के साथ जुड़े हैं। वे हिन्दू देवी देवताओं की पूजा करते हैं। इतना ही नहीं, जब वे मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं, तो डीजे से बोलकर पूरे स्टेडियम में भजन की गूंज करवा देते हैं।

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान भी यह देखा गया था। जब भी केशव महाराज बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आते तो स्टेडियम में ‘राम सिया राम’ भजन चलाया जाता था। केशव महाराज ने इस मामले में पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा था,

“मैंने ही स्टेडियम में भजन को बजाने का अनुरोध किया था। मेरे लिए, भगवान मेरा सबसे बड़ा आशीर्वाद रहे हैं, जो मुझे मार्गदर्शन और अवसर दे रहे हैं। इसलिए उनके लिए जो कुछ भी करूँ, वो बहुत कम है, लेकिन मैं ये कर सकता हूं और यह (भजन) आपको आपके क्षेत्र में ले आता है। मैदान में एंट्री करते हुए बैकग्राउंड में ‘राम सिया राम’ बजता हुआ सुनना एक अच्छा एहसास होता है।”

यह भी पढ़ें :पार्टी करने के लिए लिया था टीम इंडिया से आराम, अब अजीत अगरकर ने दिखाई औकात और अफगानिस्तान सीरीज से किया बाहर

भारत आकर मंदिरों में करते हैं भगवान के दर्शन

Keshav Maharaj, Cricket
Keshav Maharaj

आपको बता दें कि केशव महाराज के पूर्वज भारत के रहने वाले थे। वह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले थे। उनके पिता आत्मानंद महाराज ने एक इंट्रव्यू में बताया कि उनके पूर्वज 1874 के आसपास सुल्तानपुर छोड़कर साउथ अफ्रीका नौकरी की तलाश में आ गए थे। हालांकि, साउथ अफ्रीका में रहकर भी केशव ने अपने हिंदू रीति रिवाजों को नहीं छोड़ा। उन्हें जब भी भारत आने का मौका मिलता है, तो वह यहां आकर मंदिर में दर्शन भी करते हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हैं। बताया जाता है कि केशव हनुमान जी के पक्के भक्त हैं। इसके अलावा उनके बल्ले पर ओम का स्टिकर भी लगा हुआ देखा गया है।

 

यह भी पढ़ें : “ये फिर लंका लगवाएगा”, रोहित शर्मा को T20 टीम में देखते ही भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर निकाला गुस्सा