Team India : टीम इंडिया की टेस्ट शृंखला 19 सितंबर से शुरू होने वाली है, भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के दिशा-निर्देश में टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है। इसी बीच कोच बने एक भारतीय क्रिकेटर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। राष्ट्रीय पुरुष टीम के कोच बनने के एक महीने के बाद ही उन्हे पद से हत्या दिया गया है।
Team India के पूर्व क्रिकेटर को कोच पद से हटाया गया
भारतीय फैंस इन दिनों भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच शुरू होने वाली टेस्ट शृंखला का इंतजार कर रहे है। इसी बीच भारतीय टीम (Team India) के पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश को केन्या राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनाए गए थे। अब उन्हे कोचिंग पद से हटा दिया गया है।
आपको जानकारी के लिए बता दें धाकड़ खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के साथ खेल चुके है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोडा गणेश (Dodda Ganesh) की नियुक्ति अनियमित रूप से हुई थी, जिसके चलते उन्हे पद से हटा दिया गया है।
🚨 NEWS ALERT 🚨
Cricket Kenya have removed Dodda Ganesh as their head coach after just one month in the job 🏏🇰🇪
As per reports, the executive board of Cricket Kenya said Ganesh's appointment was made irregularly. The letter was signed by Pearlyne Omami, Cricket Kenya's… pic.twitter.com/fUbq7N8F59
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 14, 2024
यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,6,6…, LSG के ओपनर में आई सूर्या की आत्मा, गेंद का बनाया फुटबाल, सिर्फ चंद गेंदों में जड़ दिये 115 रन
भारतीय टीम के लिए खेल चुके है इतना मैच
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश (Dodda Ganesh) टेस्ट व वनडे फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम का पतिनिधित्व किया है। इस दौरान भतीय खिलाड़ी ने 4 टेस्ट मैच खेले है, जिसमे 7 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 25 रन बनाएं हो। जबकी गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 7 पारियों में 5 विकेट लिए है। वनडे फॉर्मेट में इन्होंने 1 मैच खेले थे, गेंदबाजी के दौरान एक विकेट लेने में सफल हुए थे। जबकि बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ 4 रन ही बना सके थे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही इनके आंकडे अच्छे नहीं रहे है लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में आंकडे बेहतरीन रहे है। 104 प्रथम श्रेणी मैचों में 365 विकेट लिए है, जबकी 133 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 2023 रन बनाएं है। लिस्ट ए क्रिकेट में 89 मैचों में 125 विकेट लिए है , जबकि 525 रन बनाएं है।
यह भी पढ़ें : जब 23 साल छोटी कंगना रनौत पर आया था आदित्य पंचोली का दिल, पति-पत्नी की तरह रहते थे साथ, फिर इस तरह खत्म हुआ था रिश्ता