Team India: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों और कोचों को पिछले काफी समय से अन्य देशों की क्रिकेट टीम अपने खेमे में शामिल करने के लिए तत्पर नजर आई हैं। बाकि देश भी भारत की तरह खिलाड़ियों की फौज खड़ी करने के इरादे से टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ियों और इससे जुड़े लोगों को अप्रोच कर रहे हैं। इसी बीच अब नीली जर्सी वाली टीम को 7 साल तक कोचिंग देने वाले शख्स को अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम में अहम भूमिक मिली है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
इस भारतीय कोच की मिली जिम्मेदारी

दरअसल, हम बात कर रहे हैं पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के कार्यक्राल के दौरान भारत के फील्डिंग कोच रहे आर श्रीधर की, जो अब पड़ोसी देश अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्हें अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का असिस्टेंट कोच बनाया है। वो अब अफगान टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट के साथ मिलकर काम करेंगे।
यह भी पढ़ें : केएल राहुल ने लखनऊ टीम का छोड़ा साlथ! IPL 2025 में इस फ्रेंचाइजी में होंगे शामिल, मिला खास ऑफर
केवल 2 सीरीज का कॉन्ट्रैक्ट

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक फिलहाल श्रीधर के साथ करार केवल दो सीरीज का है, लेकिन इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। टीम इंडिया (Team India) के साथ भी उन्हें 2014 में केवल इंग्लैंड सीरीज के लिए BCCI ने भारतीय टीम का फील्डिंग कोच बनाया था। मगर उस सीरीज के खत्म होने के बाद BCCI ने उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया। श्रीधर 2014 से लेकर 2021 तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे।
काफी है अनुभव

54 साल के आर श्रीधर टीम इंडिया (Team India) से जुड़ने से पहले हैदराबाद की अंडर-19 और अंडर-16 टीम को भी कोचिंग दे चुके थे। इसके अलावा वो बेंगलुरु में NCA से भी जुड़े रहे। फरवरी 2014 में उन्हें भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया था। इसके बाद उसी साल अप्रैल में IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें अपना फील्डिंग कोच बनाया था। जुलाई 2014 में वो 2 साल के लिए आंध्र क्रिकेट टीम को कोच बने। वहीं, श्रीधर त्रिपुरा की क्रिकेट टीम के भी कोच रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें : फैंस को लगा बड़ा झटका, मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा समेत 4 खिलाड़ियों का मुंबई इंडियंस से कटा पत्ता