Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब तक टीम इंडिया का एलान नहीं हुआ है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से 6 टीमें की तरफ से स्क्वॉड का एलान किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई की तरफ से जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है। इन सब के बीच भारतीय टीम के एक खिलाड़ी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि वे खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है।
Champions Trophy 2025 में तुरुप का इक्का साबित होगा ये खिलाड़ी?
दरअसल हम कोहली के जिस दोस्त की बात कर रहे है। वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है। आपको बता दें, चोट के बाद शमी घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है। जिसके चलते माना जा रहा है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में वो भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते है। शमी का हालिया प्रदर्शन बेहद ही जानदार रहा है। ऐसे में इस मेगा इवेंट में उनकी टीम में जगह पक्की मानी जा रही है।
शानदार फॉर्म में ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली है। इस टूर्नामेंट के 45वें मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन दिखाया है। दमदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। इसी कड़ी में शमी घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन दिखा रहे है। साथ ही अपनी फिटनेस भी साबित करते जा रहे है। अब ऐसे में देखने ये दिलचस्प होगा कि उन्हें टीम इंडिया में वापसी करने का मौका कब मिलता है।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
भारतीय तेज गेंदबाज ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट में उन्होंने 229 विकेट चटकाए. इसके अलावा वनडे में शमी ने 195 और टी20 इंटरनेशनल में 24 विकेट अपने नाम किए।
यह भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम को लगा करारा झटका, तेज गेंदबाज ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान