This Great Cricketer Ran Away After Making A Bollywood Beauty Pregnant
This great cricketer ran away after making a Bollywood beauty pregnant

Cricketer: बॉलीवुड कलाकारों ने समाज के कई नियम तोड़े हैं. जिसकी वजह से समाज में भी बदलाव आए हैं. इस इंडस्ट्री में कई सितारे लिव-इन रिलेशनशिप में रहते नज़र आए. इतना ही नहीं, कई हसीनाओं ने शादी से पहले ही अपने पार्टनर के बच्चे को जन्म देकर सबको चौंका दिया है. आइए जानें कि वह बॉलीवुड हसीना कौन है जिसके बच्चे का नाम रखने से इस दिग्गज क्रिकेटर (Cricketer) ने इनकार कर दिया?

इस बॉलीवुड हसीना को किया प्रेग्नेंट

Neena Gupta
Neena Gupta

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा नीना गुप्ता आज भी अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं. नीना को कई बार बोल्ड आउटफिट्स पहने पार्टी करते देखा गया है, लेकिन वह अपने समय से ही बोल्ड रही हैं और इसी वजह से उन्हें एक समय पर बुरी लड़की का टैग भी मिला था. बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री नीना गुप्ता अपने बेबाक अंदाज और शानदार अभिनय के लिए मशहूर हैं.

65 साल की उम्र में भी वह (नीना गुप्ता) फिल्मों और वेब सीरीज में दमदार भूमिकाएं निभाकर दर्शकों को प्रभावित कर रही हैं. हालांकि, उनकी निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है.

Also Read…संन्यास के बाद क्या करेंगे विराट कोहली? 3 करियर ऑप्शन जिनसे बदल जाएगी उनकी जिंदगी

इस Cricketer ने एक्ट्रेस को दिया धोखा

 Vivian Richards
Vivian Richards

वेस्टइंडीज़ के दिग्गज क्रिकेटर (Cricketer) विवियन रिचर्ड्स के साथ उनके रिश्ते ने खूब सुर्खियाँ बटोरीं, लेकिन इस सफ़र में नीना को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की पहली मुलाकात जयपुर में हुई थी. उस समय, अभिनेत्री विनोद खन्ना के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. जयपुर की रानी ने फिल्म के कलाकारों और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को डिनर पर आमंत्रित किया था. यहीं से नीना और विवियन के बीच बातचीत शुरू हुई.

विव रिचर्ड्स के प्यार में डूबी नीना

यह मुलाकात बाद में प्यार में बदल गई. हालाँकि उस समय विवियन पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन नीना उनके प्यार में इतनी डूबी हुई थीं कि उन्हें किसी की परवाह नहीं थी. नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो वह असमंजस में पड़ गईं. उन्होंने तुरंत विवियन रिचर्ड्स को फोन करके यह बात बताई और पूछा, “अगर आप यह बच्चा नहीं चाहते, तो मैं इसे नहीं रखूंगी.” इस पर क्रिकेटर (Cricketer) ने जवाब दिया, “नहीं-नहीं, मैं चाहता हूं कि आप इस बच्चे को रखें।”

Also Read…कौन थी वो टीचर मनीषा? जिस पर बरसी हैवानियत, गला रेता फिर लाश को देखकर कांप उठी पुलिस

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...