UAE: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और यहां मैदान में आए मैदान में कुछ न कुछ चुकाने वाले दृश्य देखने को मिलते है। मगर विमेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 के एक मैच में कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद अनिश्चितता शब्द भी छोटा पड़ गया। टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान एक टीम ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसे देख सब हैरान हो गए है। अपने पहले कई मैचों में देखा होगा कि क्रिकेट मैच में कभी-कभा एक-दो बल्लेबजों के रिटायर्ड आउट होने की घटनाएं सामने आती है। लेकिन इस मैच में इस टीम के एक- दो नहीं बल्कि 11 बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो गए। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…..
इस टीम के सभी बल्लेबाज हुए रिटायर्ड आउट

दरअसल हम जिस टीम की बात कर रहे है, वो संयुक्त अरब अमीरात की विमेंस टीम है। आपको बता दें, विमेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 का एक मैच शनिवार 10 मई को खेला गया। इस मुकाबले में यूएई (UAE) की टीम ने मैच को जीतने के लिए कुछ ऐसा कर दिया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया और फिर उन्होंने मैच भी अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में एक समय यूएई का स्कोर 16 ओवर में बिना विकेट खोए 192 रन था। मगर अचानक ही पूरी टीम इसी स्कोर पर रिटायर्ड आउट हो गई। सभी को लग रहा होगा कि यह मैच फिक्स था, इसलिए यूएई की महिला खिलाड़ियों ने इस तरह का फैसला लिया, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था।
यह भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी का यह वीडियो देख खौल जाएगा हर भारतीय का खून, इंडियन आर्मी पर लगाए घटिया और बेबुनियाद आरोप
इस वजह से रिटायर्ड आउट हुए सभी खिलाड़ी
आपको बता दें, बैंकॉक के टेर्डथाई क्रिकेट ग्राउंड में टी20 वर्ल्ड कप का क्वालीफायर मैच यूएई (UAE) और कतर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम ने पहले विकेट के लिए 16 ओवर में 192 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज तीर्था सतीश 42 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 74 रन बना चुकी थी। जबकि दूसरी सलामी बल्लेबाज कप्तान ईशा रोहित ओजा भी शानदार शतक जड़कर क्रीज पर मौजूद थी। उन्होंने 55 गेंदों पर 14 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन बनाए।
इसी बीच बारिश की संभावना जताई गई। जिसको देखते हुए यूएई ने अपनी पूरी टीम को रिटायर्ड आउट कर दिया। अब टी20 क्रिकेट में पारी घोषित करने का नियम तो है नहीं इसलिए एक-एक करके सभी बल्लेबाज पैड पहनकर क्रीज तक आए और फिर रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए। कतर के लिए 192 का स्कोर भी पहाड़ जैसा साबित हुआ।
यूएई ने जीता मैच
यूएई (UAE) द्वारा दिए गए 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कतर की टीम 11.1 ओवर में केवल 29 रन पर ही सिमट गई। इस तरह यूएई ने यह मैच 163 रनों से अपने नाम कर लिया। यूएई की ओर से स्पिनर मिशेल बोथा ने 4 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि केटी थॉम्पसन को दो विकेट मिले।
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले में अमेरिका का कनेक्शन! पाकिस्तान ने गुप्त तस्वीरों की मदद से रची नरसंहार की साजिश