Indian Cricketer: आईपीएल 2025 का रोमांच हर मैच के साथ बढ़ता जा रहा है. लेकिन, इस लीग के बढ़ते रोमांच के बीच इस भारतीय (Indian Cricketer) के लिए खुशखबरी यह है कि वह पिता बन गए हैं. फिल्म चक दे इंडिया में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है.
घर आई इस खुशखबरी के बीच सबसे दिलचस्प बात ये है कि खिलाड़ी ने अपने बेटे का जो नाम रखा है वो थोड़ा अलग है. आइए जानें कौन है वो 46 वर्षीय खिलाड़ी जिसके घर खुशियों की बहार आई है.
इस खिलाड़ी के घर गूंजी किलकारियां
View this post on Instagram
आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि भारतीय खिलाड़ी (Indian Cricketer) जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे हैं जो पेरेंट्स बन गए हैं. कपल ने आज यानी 16 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी शेयर की. दोनों तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हैं.
एक फोटो में कपल पोज देते नजर आ रहे हैं और जहीर खान अपने बेटे को गोद में लिए हुए हैं. दूसरी तस्वीर में बच्चे और माता-पिता के हाथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा- “प्यार, आभार और ईश्वरीय आशीर्वाद के साथ, हम अपने प्यारे छोटे बच्चे ‘फतेह सिंह खान’ का स्वागत करते हैं.”
Also Read…
पंजाब की जीत फीकी कर गया ये खिलाड़ी, 2 करोड़ की कीमत और सिर्फ 2 रन, माथा पीटती रहीं प्रीति ज़िंटा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) इन दिनों आईपीएल 2025 में काफी व्यस्त हैं. इस सीजन में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के बॉलिंग कोच है. जहीर खान ने आईपीएल 2025 में अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 में जीत और 3 में हार मिली है. फिलहाल जहीर खान की टीम पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर है.
लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 में अपना अगला मैच 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. ऐसे में संभव है कि जयपुर में होने वाले उस मैच से पहले जहीर खान अपनी पत्नी और बेटे के साथ कुछ समय बिताते नजर आएं.
कब हुई दोनों की शादी

जहीर खान ने साल 2017 में सागरिका घाटगे से शादी की थी. दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया. जहीर मुस्लिम धर्म से हैं. जबकि सागरिका हिंदू धर्म से हैं. इसके बावजूद उन्होंने धर्म की परवाह किए बिना अपने प्यार की खातिर एक होने का फैसला किया.
अब शादी के 8 साल बाद दोनों माता-पिता बन गए हैं. जहीर खान जहां क्रिकेट की दुनिया से जुड़े हैं, वहीं उनकी पत्नी सागरिका घाटगे एक अभिनेत्री हैं.