Indian Player: ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को लेकर रविवार को मुंबई में बीसीसीआई की समीक्षा बैठक हुई थी। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खिलाड़ियों को प्रति थोड़ा सख्त नजर आ रहा है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी कह चुके हैं सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। लेकिन एक ऐसा भी भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) है जो बीसीसीआई के आगे झुकने को तैयार नहीं है। इस खिलाड़ी ने अभी तक रणजी में खेलने के लिए डीडीसीए को कोई जानकारी नहीं दी है।
झुकने को राजी नहीं ये भारतीय खिलाड़ी
दरअसल टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स रोहित शर्मा और विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे है। ऑस्ट्रेलिया दौरे में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। जिसके बाद दोनों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह मिल रही है। बीसीसीआई ने भी इन खिलाड़ियों (Indian Player) को रणजी में भाग लेने के लिए कहा है। जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की रणजी टीम के साथ अभ्यास करते नजर आए थे। लेकिन विराट कोहली ने अबतक अपना निर्णय नहीं सुनाया है।
रणजी में नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी!
आपको बता दें, भारतीय स्टार (Indian Player) बल्लेबाज विराट कोहली ने अभी तक दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए खुद को उपलब्ध नहीं कराया है। वहीं विराट ने दिल्ली के कॉल का भी जवाब नहीं दिया है। दिल्ली ने 23 और 30 जनवरी को सौराष्ट्र और रेलवे के खिलाफ होने वाले बाकी दो रणजी मैचों के लिए संभावित टीम की घोषणा की है, जिसमें कोहली का नाम भी शामिल है। रणजी ट्रॉफी कैंप चल रहा है, लेकिन कोहली जल्द ही कैंप में शामिल होंगे या नहीं इसपर तस्वीर साफ नहीं है।
मुंबई के खिलाड़ियों से लेनी चाहिए प्रेरणा
खबरों की माने तो दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अशोक शर्मा ने कहा कि,”विराट कोहली को मुंबई के खिलाड़ियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। वो भी जब उपलब्ध हैं, तो घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। मुंबई में हमेशा एक संस्कृति रही कि जब भी उनके बड़े खिलाड़ी उपलब्ध होते हैं, तो रणजी मैच के लिए आते हैं
यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,4…, रणजी ट्रॉफी में गरजा कोहली का बल्ला, 823 मिनट तक धुंआधार शॉट्स खेल जड़ा डाला तिहरा शतक