This Indian Player Decided To Leave India After Not Getting A Place In Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई ने लंबे इंतजार में बाद भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। चयनसमिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आगामी मेगा इवेंट के लिए सभी 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है।

हालांकि, इस सूची में एक धाकड़ खिलाड़ी शामिल नहीं था। जिसे देख हर कोई हैरान है। इतना ही नहीं ऐसे माना जा रहा है कि अब ये खिलाड़ी भारत छोड़ विदेशी टीम से खेलते हुए नजर आ सकता है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी।

इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

Ishan Krishan
Ishan Krishan

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय स्क्वाड में धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को जगह नहीं मिली है। आपको बता दें, ईशान को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्हें आखिरी बार नवंबर 2023 में भारत के लिए खेलते हुए देखा गया था, तब से उन्हें भारतीय टीम में एक भी मौका नहीं मिला है।

हालांकि ईशान इन दिनों घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आए थे। और उसमें शानदार प्रदर्शन भी किया था। लेकिन उसके बावजूद उन्हें टीम मौका नहीं मिल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह अपने क्रिकेट करियर को लेकर बहुत जल्द कोई बड़ा फैसला लेकर देश छोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ी जो चैंपियंस ट्रॉफ़ी में हुआ नज़रअंदाज़, शतकों की हैट्रिक लगाने के बाद भी नहीं मिला मौका

इस विदेशी टीम से खेलेंगे क्रिकेट

Ishan Kishan
Ishan Kishan

आपको बता दें, कि आयरलैंड एक ऐसी टीम है, जिसने इससे पहले एक बार भारत के ही विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अपने देश से खेलने का ऑफर दिया था। यही नहीं उन्होंने संजू को कप्तान बनाने की बात भी कही थी। ऐसे में अब जब ईशान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की टीम से नजरअंदाज किया गया है तो उन्हें भी आयरलैंड की तरफ से खेलने का ऑफर मिल सकता है।

अगर ऐसा हुआ तो किशन इस पर सोच सकते हैं और अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए भारत (Team India) को छोड़कर आयरलैंड से खेलने का फैसला कर सकते हैं।

ऐसा रहा प्रदर्शन

Ishan Kishan
Ishan Kishan

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भारत के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में हिस्सा लिया है। मगर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक खेले 2 टेस्ट मैचों में 78 रन, 27 वनडे में 42.40 की औसत से 933 रन और 32 टी20 इंटरनेशनल में 796 रन बनाए हैं। ईशान के नाम वनडे में एक दोहरा शतक और 7 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं, टेस्ट और टी20 में उन्होंने क्रमशः 1 और 6 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

यह भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी से दुश्मनी निभा रहे हैं रोहित शर्मा, टीम इंडिया में नहीं छोड़ी एक पैसे की इज़्ज़त