IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली (IND vs AUS) जा रही है। जिसमें दोनों टीमों 1-1 की बराबरी से है। अब इस सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से गाबा में खेला जाना है। इन सब के बीच खबर आ रही है कि इस सीरीज के बीच में ही एक भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास लेने का फैसला ले लिया है। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी और क्या है इसके संन्यास लेने की वजह
इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का फैसला
हम जिस भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहे है। वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन है। आपको बता दें, अभिमन्यु को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम स्वार्ड में शामिल किया गया है।लेकिन उन्हें अभी तक एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया है। साथ ही आने वाले मैचों में भी उन्हें मौका मिलने की संभावना कम ही है। क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम के बैकअप ओपनर के तौर पर रखा है। लगातार नजरअंदाज होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि अभिमन्यु जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
इस वजह से टीम में हुई एंट्री
अभिमन्यु ईश्वरन को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में उन्होंने दलीप ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन शतक लगाए, जिससे चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित हुआ। उनका अनुभव और तकनीकी क्षमता कठिन पिचों पर स्थिरता प्रदान करने के लिए अहम मानी गई है, खासकर ऑस्ट्रेलिया जैसी तेज और उछालभरी परिस्थितियों में।
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
ईश्वरन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 97 मैचों में 48.44 की औसत से 7000 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें 25 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 88 मैचों में 49.18 की औसत से 3000 के करीब रन बनाए हैं। उनके टी20 प्रदर्शन में भी 34 मैचों में लगभग 1000 रन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर BCCI ने लगाई मोहर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को चटा देंगे धूल