Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। मैच का तीसरा दिन खत्म होते होते टीम इंडिया (Team India) ने इस मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना लि है. तीसरे दिन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक लगाया है. टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) निजी कारणों से टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अब इस बिच उनका नाम एक खिलाड़ी ने खराब कर दिया है. इस खिलाड़ी ने उनके नाम को लेकर मजाक बना दिया।
Virat Kohli का नाम किया खराब
दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला. लेकिन वह इस मौके का फायदा उठाने में सफल नहीं हो सके. वह पहली पारी में 32 और दूसरी पारी में 9 रन ही बना सके. उनके पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका था. आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रजत पाटीदार काफी करीबी माने जाते हैं. दोनों आईपीएल में बेंगलुरु टीम के लिए खेलते हैं. कोहली के दोस्त होने के नाते उन्होंने कोहली का नाम खराब कर दिया है.
Rajat Patidar का क्रिकेट करियर
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेलते हैं। रजत चोट के कारण आईपीएल 2023 नहीं खेल सके. उन्होंने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था और शतक भी लगाया था. दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ उन्हों पिछले साल दिसंबर में अपना डेब्यू किया था. अब इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया है. उन्होंने अब तक 55 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 45.97 की औसत से 4000 रन बनाए हैं. आईपीएल में वो आरसीबी के लिए शतक भी लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: विशाखापत्तनम टेस्ट के बीच भारतीय फैंस पर टुटा दुखों का पहाड़, अचानक इन 3 खिलाड़ियों ने टेस्ट से लिया संन्यास